घटी कोरोना की रफ्तार, 23 कोरोना संक्रमित मिले
जागरण संवाददाता गोड्डा जिले में शनिवार को कोरोना की रफ्तार कम रही।

जागरण संवाददाता, गोड्डा : जिले में शनिवार को कोरोना की रफ्तार कम रही। यहां जांच में महज 23 नए केस मिले हैं। यहां संक्रमितों की संख्या भी 483 से घटकर 425 हो है। यहां रिकवरी रेट अब बेहतर हुई है। शनिवार को 81 मरीज स्वस्थ हुए। स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जांच में सर्वाधिक केस सदर अस्पताल जांच केंद्र में मिले। यहां नौ संक्रमितों की पुष्टि हुई। महागामा में आठ मरीजों कपी पहचान हुई। आरटीपीसीआर जांच में पांच पाजिटिव मिले हैं। वहीं गोड्डा सदर अस्पताल, बोआरीजोर ठाकुरगंगटी, पथरगामा, पोड़ैयाहाट, मेहरमा और शहरी क्षेत्र में एक भी केस नहीं मिले हैं। सुंदरपहाडी में एक केस मिले। कोविड के एक भी मरीज कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट नहीं हैं।
सिविल सर्जन डा मंटू टेकरीवाल ने जिले वासियों से अपील की है कि वे कोविड-19 संक्रमण की चेन को तोड़ने में सरकारी प्रयास का हिस्सा बने। जांच के दौरान बड़ी संख्या में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इसलिए सभी लोगों को अत्यधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। जिला प्रशासन द्वारा वृहद पैमाने पर पंचायत स्तर पर कोरोना जांच अभियान एवं टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए सबको अपनी जांच अवश्य करानी चाहिए। वैसे लोग जिन्हें सर्दी, खांसी या बुखार जैसे लक्षण हैं, वे तत्काल अपनी जांच नजदीकी कोविड जांच में कराएं। सभी लोग अपने अपने घरों में ही रहें। उन्होंने कोविड के पाजिटिव मरीजों से कहा है कि वह घरों में आइसोलेट हो जाएं। कोरोना के संक्रमण से घबराएं नहीं बल्कि मास्क का प्रयोग करें। लोगों से शारीरिक दूरी बनाकर रहें। अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। सरकार द्वारा जारी कोरोनारोधी गाइडलाइन का पालन करें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोग कोरोना जांच करवाएं और अपना वैक्सीनेशन कराएं ताकि वह खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
Edited By Jagran