अमृत महोत्सव पर सूर्य नमस्कार व योगाभ्यास
भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर शुक्रवार को अखि

संवाद सूत्र, महागामा (गोड्डा) : भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महागामा नगर इकाई व पतंजलि योग समिति महागामा की तरफ से सूर्य नमस्कार व योगाभ्यास का आयोजन दुर्गा मंदिर प्रांगण में किया गया। योग शिविर में छोटे-छोटे बच्चों, छात्र-छात्राओं व अन्य लोगों ने योग किया। योग शिक्षक पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के सोशल जिला मीडिया प्रभारी निर्मल केसरी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। बच्चों को विभिन्न आसन व प्राणायाम के बारे में व उनसे होनेवाले लाभ के बारे में बताया। योग से होनेवाले शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक फायदों को गिनाया। पूर्व मुखिया श्याम लाल ब्रहम को शाल देकर सम्मानित किया। अभाविप नगर मंत्री सुमित कुमार ने कहा कि निरोग रहने का सबसे सहज माध्यम योग है। स्वस्थ रहने के लिए जीवन में योग करना आवश्यक है। नियमित रूप से योग करने से शारीरिक एवं मानसिक दोनों तरह का विकास होता है।इस योग शिविर में सुमित मंडल, पूर्व मुखिया श्याम लाल ब्रहम, कृष्णा पोद्दार, सूरज मोदी, योगेंद्र कोतवाल, रामनाथ मोदी, राजकुमार सिकदार आशुतोष गुप्ता, केशव सिकदार, खगेंद्र गुप्ता सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।
Edited By Jagran