मेहरमा में 795 लोगों को लगा कोरोना रोधी टीका
वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर के खतरे से बचने के लिए अभियान जारी है।

संवाद सहयोगी, मेहरमा: वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर के खतरे से बचने के लिए 15 प्लस किशोरों, फ्रंटलाइन व हेल्थ केयर वर्कर सहित बुजुर्गों का टीकाकरण जारी है। शनिवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुल 795 लोगों को टीका लगाया गया। 15 प्लस 145 किशोर व किशोरी, 47 हेल्थ तथा फ्रंटलाइन वर्कर व बुजुर्ग तथा 613 अन्य को टीका लगाया गया। इस दौरान स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सही आंसर हेल्थ केयर वर्कर राजमणि कुमारी ने सतर्कता डोज का टीका लगवाया। उन्होंने अन्य लोगों से भी टीका लगवाने की अपील की। कोरोना से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करने, नियमित अंतराल पर हाथ की सफाई एवं सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए प्रेरित किया। सहिया ने कहा कि टीकाकरण हीं कोरोना महामारी से बचाव का सशक्त माध्यम है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम में 15 वर्ष से अधिक उम्र के किशोर व किशोरियों को शामिल होकर ही कोरोना महामारी के प्रभाव को खत्म किया जा सकता है। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीका लेने के लिए किशोरों की किशोरियों के बीच गजब का उत्साह देखा गया।
Edited By Jagran