Move to Jagran APP

प्रत्येक विस की पांच ईवीएम का वीवीपैट से होगा मिलान

जागरण संवाददाता गोड्डा मतगणना में निष्पक्षता को लेकर इस बार चुनाव आयोग काफी चौकन्ना है। विपक्षी दलों की मांग पर ईवीएम में पड़े वोट का मिलान इस बार वीवीपैट की पर्ची से किया जाएगा। इसके लिए यह प्रावधान किया गया है कि प्रत्येक विस की पांच-पांच ईवीएम में पड़े वोट का मिलान संबंधित वीवीपैट मशीन की पर्ची से किया जाएगा। आरओ और ऑब्जर्वर संबंधित विस क्षेत्र की पांच ईवीएम का चयन प्रत्याशियों की उपस्थिति में करेंगे। यह प्रक्रिया विसवार काउंटिग खत्म होने के बाद पूरी की जाएगी। आरओ सह उपायुक्त किरण कुमारी पासी ने बताया कि गोड्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के छह विस क्षेत्रों की कुल 30 ईवीएम के वोट का मिलान संबंधित वीवीपैट मशीन की पर्ची से किया जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Wed, 22 May 2019 08:00 PM (IST)Updated: Thu, 23 May 2019 06:34 AM (IST)
प्रत्येक विस की पांच ईवीएम का वीवीपैट से होगा मिलान
प्रत्येक विस की पांच ईवीएम का वीवीपैट से होगा मिलान

गोड्डा : मतगणना में निष्पक्षता को लेकर इस बार चुनाव आयोग काफी चौकन्ना है। विपक्षी दलों की मांग पर ईवीएम में पड़े वोट का मिलान इस बार वीवीपैट की पर्ची से किया जाएगा। इसके लिए यह प्रावधान किया गया है कि प्रत्येक

loksabha election banner

विस की पांच-पांच ईवीएम में पड़े वोट का मिलान संबंधित वीवीपैट मशीन की पर्ची से किया जाएगा। आरओ और ऑब्जर्वर संबंधित विस क्षेत्र की पांच ईवीएम का चयन प्रत्याशियों की उपस्थिति में करेंगे। यह प्रक्रिया विसवार काउंटिग खत्म होने के बाद पूरी की जाएगी। आरओ सह उपायुक्त किरण कुमारी पासी ने बताया कि गोड्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के छह विस क्षेत्रों की कुल 30 ईवीएम के वोट का मिलान संबंधित वीवीपैट मशीन की पर्ची से किया जाएगा। इसके लिए काउंटिग हॉल परिसर में विशेष इंतजाम किया गया है।

कहा कि इसके लिए मतगणना कर्मियों को तकनीकी रूप से दक्ष किया गया है। लगभग 500 कर्मियों को आयोग के मास्टर ट्रेनर की ओर से मतगणना की तकनीकी ट्रेनिग दी गई है। आरओ ने कहा कि काउंटिग हॉल में कुल 98 टेबल पर मतगणना होगी। गोड्डा के सिकटिया स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। हर टेबुल पर एक काउंटिग एजेंट रखने का प्रावधान किया गया है। मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन व अन्य सामानों को ले जाने की इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा पुलिस कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को भी बिना इजाजत के मतगणना केंद्र के अंदर घुसने की इजाजत नहीं दी जाएगी। मतों की गिनती के दौरान किसी तरह का संशय होने पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी से लेकर निर्वाची पदाधिकारी और तैनात ऑब्जर्वरों से प्रत्याशी यह उनके नामित प्रतिनिधि सीधे संपर्क कर समाधान सुनिश्चित करा सकते हैं। काउंटिग हॉल में मीडिया के लिए ऑनलाइन सुविधा दी जाएगी।

निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि पहले चरण में प्री काउंटिग के अंतर्गत सेवा मतदाताओं की ओर से इस्तेमाल ईटीपीबीएस मतों की गिनती की जाएगी। दूसरे चरण में ईवीएम के मतों की गिनती और तीसरे चरण में वीवीपैट की पर्ची का मिलान कर मतों की गणना और चौथे चरण में मतगणना के उपरांत ईवीएम और वीवीपैट के सील करने से जुड़ी प्रक्रिया शामिल है। कहा कि मतगणना में सिर्फ उन्हीं पोस्टल बैलेट को शामिल किया जाएगा जो मतगणना के दिन सुबह 8 बजे से पहले उपलब्ध होगा। एक नजर में मतगणना का विवरण : गोड्डा लोस सीट

------------------------------------------------------------------------

विस वोटर मतदान प्रतिशत बूथ टेबल राउंड

-----------------------------------------------------------------------------

जरमुंडी 219743 159358 72.5 300 14 22

मधुपुर 302157 222980 73.8 409 16 26

देवघर 356696 246823 69.2 460 18 26

पोड़ैयाहाट 269817 187090 69.3 373 16 24

गोड्डा 278948 185518 66.5 397 16 25

महागामा 287501 186671 64.9 408 18 23

--------------------------------------------------------------------------

कुल 17,14,862 11,88, 440 69.3 2347 98 146

----------------------------------------------------------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.