Move to Jagran APP

सुकून से जीने नहीं देगी बेदर्द गर्मी व बेवफा बिजली

गोड्डा एक बात तो तय है कि बिजली और गर्मी आपको सुकून से गोड्डा में रहने

By JagranEdited By: Published: Sun, 10 Oct 2021 05:15 PM (IST)Updated: Sun, 10 Oct 2021 05:15 PM (IST)
सुकून से जीने नहीं देगी बेदर्द गर्मी व बेवफा बिजली
सुकून से जीने नहीं देगी बेदर्द गर्मी व बेवफा बिजली

संवाद सहयोगी, गोड्डा : एक बात तो तय है कि बिजली और गर्मी आपको सुकून से गोड्डा में रहने नहीं देगी। कर भी क्या सकते हैं रहना भी है और गर्मी झेलना भी है। लेकिन पंखे के अभाव में आप पसीने से तरबतर रहें इसकी किसी को कोई फिकर नहीं। जनप्रतिनिधि अपना तिकड़म अपनाते रहे और आवाम हल्ला मचाती रहेगी होने वाला कुछ नहीं है। पिछले कई दिनों से गोड्डा में बिजली की स्थिति इतनी बदतर है कि एक पल जीना मुहाल है। यहां 24 घंटे में महज आठ से नौ घंटे बिजली दी जा रही है। बिजली जगत गुरु दिवाकर का इंतजार करती है और उनके उगते ही खुद गायब, इसके बाद कब आएगी इसका कोई भरोसा नहीं। जब लोग अपने घर के टंकी में पानी चढ़ाएंगे, दिन के काम करेंगे, उद्योगों को बिजली की जरूरत रहेगी उस समय बिजली नहीं मिल सकती। यह सिलसिला रात 11 बजे तक चलता है। रात 11 बजे के बाद कुछ घंटे बिजली देकर लोगों को मुंह चिढ़ा दिया जाता है। इस बाबत अगर विभाग के अधिकारियों की मानें तो वे आपूर्ति में कमी बताई जा रही है। ऐसे मानें तो अभी पूरा देश इस बिजली की संकट से जूझ रहा है। हो हल्ला मचा है कि कोयले की कमी के कारण बिजली बनाने वाली कंपनियों के हालात खराब हैं। शायद यही कारण है कि झारखंड के करीब-करीब हर शहर में 24 की जगह आठ से नौ घंटे ही बिजली मिल पा रही है। अगर यही स्थिति रही तो एक दिन लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि लोगों की जिंदगी का एक हिस्सा आज के समय में बिजली बन चुकी है।

loksabha election banner

ठीक से सो नहीं पा रहे लोग

जिला मुख्यालय, गोड्डा ग्रामीण, पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी व पथरगामा को श्रीपुर गांधीग्राम ग्रिड से बिजली मिलती है, जहां सबसे ज्यादा किल्लत हो रही है। शनिवार की रात में भी जिला मुख्यालय में बिजली कटौती से लोग ठीक से सो नहीं पाए। इधर जिला भाजपा उपाध्यक्ष सह जिप सदस्य लक्ष्मी चक्रवर्ती, नगर भाजपा अध्यक्ष सच्चिदानंद सिन्हा गप्पु ने कहा कि शारदीय नवरात्र पर शहरी व गोड्डा ग्रामीण इलाकों में जिस तरह से बिजली की कटौती हो रही है, लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

इस बाबत संचरण निगम ललमटिया प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार ने कहा कि ट्रांसमिशन का प्रयास है कि सभी पीएसएस को निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध कराया जाय सुधार भी हुआ है। एसएलडीसी से प्रतिबंधित बिजली के कारण लोगों को कुछ परेशानी हो रही है। उम्मीद है अगले कुछ दिनों में स्थिति और बेहतर हो जाएगी। दूसरी ओर ऊर्जा वितरण निगम के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि दिन में हद तक समस्या कम हुई है लेकिन शाम से रात तक कुछ कमी हो रही है इस दौरान मांग सबसे ज्यादा रहती है।

गोड्डा के लिए हो रही मनमानी

इधर लोगों का यह भी कहना है कि जिला का कोयला दो-दो एनटीपीसी को जाती है ऐसे में अन्य जिला से गोड्डा की तुलना नहीं है। विधायक अमित कुमार मंडल ने कहा कि गोड्डा के लोगों को एलएलडीसी परेशान कर रही है। अन्य जिला के लिए क्या एसएलडीसी नहीं है सिर्फ गोड्डा के लिए है यह मनमानी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.