Move to Jagran APP

चुनाव परिणाम आने से पहले अटकलों का बाजार गर्म

मतदान के बाद चौक- चौराहे पर चुनावी चर्चा जोरों पर

By JagranEdited By: Published: Sat, 21 May 2022 04:01 AM (IST)Updated: Sat, 21 May 2022 04:01 AM (IST)
चुनाव परिणाम आने से पहले अटकलों का बाजार गर्म
चुनाव परिणाम आने से पहले अटकलों का बाजार गर्म

चुनाव परिणाम आने से पहले अटकलों का बाजार गर्म

loksabha election banner

संवाद सहयोगी, गोड्डा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है। बसंरतराय, पथरागामा एवं महागामा प्रखंड के करीब 23 सौ से अधिक प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटियों में कैद हो चुके हैं। मतगणना की तिथि नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशियों के दिल की धड़कनें तेज होने लगी हैं। इनके भाग्य का फैसला अब 22 मई को होनेवाली मतगणना के बाद ही हो पाएगा। मतदान के बाद से ही चौक-चौराहे, चाय की दुकान व चौपालों पर चुनावी चर्चा शुरू हो गई। इस दौरान सभी अपनी- अपनी गणना के अनुसार हार-जीत का आकलन करने में मशगुल हैं। अन सुबह से लेकर रात के ग्यारह बजे तक चुनावी हार-जीत का गणित चलता रहता है। यही हाल बसंतराय प्रखंड का भी है। बसंतराय प्रखंड के महेशपुर गांव के चौक- चौराहे व अवस्थित चौपाल व दुकानों पर युवा, वरिष्ठ लोग व प्रत्याशियों के समर्थक चुनाव की चर्चा करने में मशगूल हैं। आपस में ही हार जीत का दौर चल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार मतदाताओं ने चिलचिलाती धूप के बावजूद 75 फीसदी मतदान किया है। पिछली 2015 चुनाव की अपेक्षा सात प्रतिशत आधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत माने जाते हैं। इस बार के चुनाव में जीत हार का फैसला अधिक नहीं रहेगा। मतदाता अभी भी कुछ बताने से इंकार कर रहे हैं। खासकर इस बार के चुनाव में महिलाओं की भूमिका अहम बताई जा रही है। बसंतराय प्रखंड में दो जिला परिषद सीट अनारक्षित हैं। बसंतराय प्रखंड का उत्तरी क्षेत्र मुस्लिम बहुल क्षेत्र है, जबकि उत्तरी जिला परिषद में भी मुस्लिम प्रतिनिधि ने ही पिछले बार प्रतिनिधित्व किया था। इस बार भी दक्षिणी क्षेत्र में तीन मुस्लिम प्रत्याशी, तीन ब्राह्णण प्रत्याशी के अलावा यादव, साह एवं आदिवासी जाति के प्रत्याशी सहित 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इस प्रखंड में 67,938 मतदाता हैं जिसमें 35183 पुरुष एवं 32785 महिला मतदाता शामिल हैं। महिलाओं ने मतदान में बढ़चढ़कर भाग लिया है। ऐसे में आधी आबादी पर ही अधिक दारोमदार है। चाय दुकान पर चुस्की लेते हुए अपने- अपने प्रत्याशी के पक्ष में ऐसा गणित प्रस्तुत किया जा रहा है कि सही में उनका ही प्रत्याशी को ताज मिलेगा। हालांक अन्य लोग भी अपने-अपने नजरिये से चुनाव को देख रहे हैं और उसका सही-सही आलकन करने का प्रयास भी कर रहे हैं। अंतत: सभी 22-23 का इंतजार करने की बात कहकर सब्र करने की सलाह भी देते नहीं थकते। बसंतराय प्रखंड में मुखिया के 14, पंसस के 19 एवं वार्ड सदस्य के 186 पद के लिए चुनाव हुए हैं। सभी को मतगणना का इंतजार है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.