Move to Jagran APP

योग से कोरोना को मात देने का संकल्प

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पत?जलि योग पीठ गिरिडीह की ओर से रविवार को जिले में जगह-जगह शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को योग का महत्व के बारे में जानकारी दी गई । साथ ही विभिन्न योग क्रियाओं के बारे में बताते हुए योगाभ्यास भी कराया गया। लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए निरोग रहने के लिए जमकर योगाभ्यास किया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 21 Jun 2020 08:00 PM (IST)Updated: Mon, 22 Jun 2020 06:18 AM (IST)
योग से कोरोना को मात देने का संकल्प
योग से कोरोना को मात देने का संकल्प

गिरिडीह : पूरे जिला में रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जगह-जगह शिविर लगाया गया। शिक्षण संस्थानों में भी योग दिवस मनाया गया, जबकि लोगों ने घरों में रहकर भी योगाभ्यास किया। लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए निरोग रहने के लिए जमकर योगाभ्यास किया।

loksabha election banner

पतंजलि योग पीठ गिरिडीह इकाई की ओर से आरके महिला कॉलेज, खंडोली, न्यू रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर शिविर लगाया गया। प्रार्थना के साथ शिविर की शुरुआत हुई। आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करते हुए योग का महत्व, कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव में योग की उपयोगिता आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके बाद शुरू हुआ योगाभ्यास का सिलसिला। लोगों ने खड़े रहकर, बैठकर और सो कर की जानेवाली विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास किया। सैकड़ों लोगों ने करीब एक घंटे तक विभिन्न आसनों के साथ-साथ प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि का अभ्यास किया। सभी ने नियमित योगाभ्यास करने और इसके माध्यम से कोरोना को मात देने का संकल्प लिया। शांति पाठ और जयघोष के साथ शिविर का समापन हुआ।

खंडोली में भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी नवीनकांत सिंह, आरके महिला कालेज में योग शिक्षिका पुष्पा शक्ति और न्यू रेलवे स्टेशन में युवा भारत के प्रभारी रंधीर कुमार गुप्ता ने योगाभ्यास कराया। शिविर को सफल बनाने में सुपर्णा मुखर्जी, प्रकाश राज आदि का भी सहयोग रहा। बताया कि निरोग रहने के लिए नियमित योग करना जरूरी है। योग के माध्यम से हम कोरोना से अपना बचाव कर सकते हैं। नवागढ़ चट्टी राजधनवार में गुरुचरण प्रसाद, बेंगाबाद में योग शिक्षक सुमित कुमार, गांडेय में केशव मिश्रा ने योगाभ्यास कराया। बिरनी में बाघंबर बरनवाल के नेतृत्व में योगाभ्यास कराया गया।

कार्यक्रम में सपना राय, लक्ष्मी छाया, पुष्पलता त्रिवेदी, जया सिन्हा, उषा देवी, सीमा लाल, आशा सिन्हा, संगीता सिन्हा, माला बनर्जी, शिवानी कुमारी, प्रियंका शक्ति, वासुदेव महतो आदि उपस्थित थे।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में छात्रों ने योग दिवस मनाया

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा योग दिवस मनाया गया। योग प्रशिक्षक मनोज कुमार चौधरी एवं प्रसून सिंह की देखरेख में प्रधानाचार्य, आचार्य, आचार्या एवं छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया। प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है। इसे सफल बनाने में अनिता कुमारी, नलिन कुमार, राजेंद्र लाल बरनवाल आदि का योगदान रहा।

सीसीएल डीएवी के छात्रों ने कराया ऑनलाइन योगाभ्यास

सीसीएल डीएवी में भी योग दिवस मनाया गया। प्राचार्य बीपी राय ने सबसे पहले ऑनलाइन कराया। प्रशिक्षक संतोष कुमार ने बच्चों को ऑनलाइन योगाभ्यास कराया। विदिशा भट्टाचार्य, यश प्रसाद, पाखी आनंद, श्रेयांश आनंद आदि छात्रों ने योगाभ्यास में भाग लिया।

डुमरी : घरों में परिवार के सदस्यों के साथ शारीरीक दूरी का पालन करते हुए योग का अभ्यास किया।

जमुआ : प्रखंड परिसर में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए योग दिवस मनाया गया। लोग चेहरे पर मास्क लगाकर प्रणायाम करने पहुंचे। प्रशिक्षक बिजय कुमार चौरसिया ने योगाभ्यास कराया। बीडीओ बिनोद कर्मकार, सीओ रामबालक कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर बिनय राम, थानेदार संतोष कुमार सहित कई गणमान्य लोगों ने योगाभ्यास किया। मौके पर सोनू कुमार, राजेश कुमार, एसआइ रामनरेश सिंह, नरेश यादव आदि उपस्थित थे।

निमियाघाट : पीएनडी जैन उच्च विद्यालय इसरी बाजार के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने अपने-अपने घर में ही रहकर योगाभ्यास किया। छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट्स ने योग करते हुए फोटो एवं 3 मिनट का वीडियो शेयर किया। जीव विज्ञान शिक्षक सह प्रशिक्षक देवेश कुमार देव के दिशा-निर्देश में विद्यार्थियों ने परिवार के सदस्यों के साथ योग किया। श्रेया कुमारी, खुशी कुमारी, कैडेट रोहित कुमार, श्रेयांश जैन आदि ने योग करते हुए फोटो और वीडियो इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया।

सियाटांड़ : युवा शक्ति फाउंडेशन के सदस्यों ने योगाभ्यास किया। शिव कुमार ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन योग करना चाहिए। अजीत कुमार वर्मा ने कहा कि योग हमारे शारीरिक और मानसिक दोनों उपचार का सर्वश्रेष्ठ जरिया है। मौके पर भुदेव, रोहित, राकेश, यदुनन्दन, रवि, दिगम्बर, प्रकाश आदि उपस्थित थे।

अहिल्यापुर : अहिल्यापुर हाई स्कूल मैदान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।  मौके पर अमित पासवान, जितेंद्र मल्लाह, संजय यादव, हर्षित भदानी, चंदन मल्लाह, बास्की पंडित, विजय मल्लाह आदि थे।

-------------------

योग दिवस पर सेंट्रल जेल में लगा शिविर

गिरिडीह : विश्व योग दिवस पर सेंट्रल जेल में योग शिविर लगाया गया। रविवार की सुबह सेंट्रल जेल के नए एक्सटेंशन वार्ड के पास खुले मैदान में यह शिविर लगाया गया। एक घंटे के इस शिविर में सैकड़ों बंदियों ने भाग लिया। योग शिक्षक आनंद राणा ने उन्हें प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम समेत योग की कई विधाओं को बताया।

--------------

शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

गांडेय: उच्च विद्यालय गांडेय के परिसर में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। पतंजलि के गांडेय प्रभारी कैशव प्रसाद मिश्रा ने योग का अभ्यास कराया। चीन के बॉर्डर पर शहीद बीस जवानों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर यदुनंदन पाठक, शंकर भारती, अजीत गुप्ता, राजकुमार राम, नंदकिशोर राय, छोटू कुमार, रतन गुप्ता, मिठु पाठक, एससी झा, संजय गुप्ता, दिनेश स्वर्णकार, अर्पित कुमार, सुजीत कुमार, बलराम गुप्ता आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.