परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित
मैट्रिक व इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र को किया सम्मानित

परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित
संस,झारखंडधाम (गिरिडीह): जमुआ प्रखंड के चुंगलो पंचायत सचिवालय में सोमवार को मुखिया विकास कुमार मंडल ने मैट्रिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र -छात्राओं को समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के रूप में गांडेय के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सफल छात्र छात्राओं को माला पहनाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई व बड़े लक्ष्य की प्राप्ति करने पर उनकी हौंसला आफजाई की गई। कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं। वे आगे कड़ी मेहनत करें तथा एक अच्छा मुकाम हासिल करें।
इस मौके पर 90 फीसद से अधिक अंक लाने वाले को पुरस्कृत किया गया। कहा कि आज के बच्चे अपने मां-बाप की मेहनत को देखते हुए शिक्षा ग्रहण करें और भारत की संस्कृति को कभी नहीं भूलें। मौके पर चुंगलो ग्रामीण बैक के शाखा प्रबंधक नवीनचंद्र राय, जिप सदस्य पिंकी वर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा, मंडल अध्यक्ष दशरथ वर्मा, रंजीत मंडल, लक्ष्मण महतो, मुखिया झरि महतो, अरविंद राय सहित दर्जनों गणमान्य व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।
Edited By Jagran