सरिया कालेज में पौधारोपण की शुरुआत
सरिया कालेज में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत

सरिया कालेज में पौधारोपण की शुरुआत
संवाद सहयोगी, सरिया (गिरिडीह) : सोमवार को सरिया कालेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो लेट्स बैक टू ग्रीन के संयुक्त तत्वावधान में वन महोत्सव सप्ताह के तहत सरिया कालेज में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार व परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरुण कुमार ने कालेज परिसर में पौधा लगाकर शुभारंभ किया। कालेज विद्यार्थियों की संस्था लेट्स बैक टू ग्रीन के आकाश मंडल ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करना अत्यंत आवश्यक है।
शुभम प्रियांशु ने कहा कि वनों का क्षेत्रफल तेजी से कम हो रहा है। वैसी परिस्थिति में हम सब विद्यार्थियों का यह परम कर्तव्य है कि अब अधिक से अधिक पौधारोपण करें ताकि पर्यावरण में होनेवाले असंतुलन को कम किया जा सके। राजीव सिंह ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना आवश्यक है अन्यथा पृथ्वी पर से जीवन विलुप्त हो सकता है। विशाल कुमार ने कहा कि मौसम में आनेवाले अचानक बदलाव के पीछे हम लोग जिम्मेवार हैं क्योंकि हम लोग वनों को नष्ट कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में प्रो. आसित दिवाकर, प्रो. आशीष सिंह, अनन्या कुमारी, खुशबू कुमारी, काजल कुमारी, वीरेंद्र कुमार, सतीश राणा समेत कई स्वयंसेवक उपस्थित थे।
Edited By Jagran