बुलंद हौसले से हमने ले ली वैक्सीन, आप भी लीजिए
जागरण संवाददाता गिरिडीह वैक्सीन लेकर हम सबों का हौसला बुलंद है। इसी बुलंद हौसले से क

जागरण संवाददाता, गिरिडीह : वैक्सीन लेकर हम सबों का हौसला बुलंद है। इसी बुलंद हौसले से कोरोना को हराकर जंग जीतनी है, इसलिए वैक्सीन की डोज ले ली है, ताकि कोरोना को मात देने में औरों के साथ हम सब भी आगे बढ़ सकें। यह उत्साह भरे उद्गार कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीन लेने नगर भवन स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर आई किशोरियों ने व्यक्त की। सभी वैक्सीन लेने के प्रति काफी उत्साहित थीं लेकिन कुछ के मन में बुखार लगने का थोड़ा डर भी था। इस डर को कुछ सहेलियां इस अंदाज में दूर कर रही थीं कि हमें कोरोना से लड़ना है और इसे हराकर ही दम लेना है। वैक्सीन लेने से कोई तबीयत खराब नहीं होती है। यह तो महज एक अफवाह व मन का भ्रम है। कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और कोई डर नहीं है। कुछ ऐसे ही उत्साह भरे विचार को वैक्सीन की पहली डोज लेनेवाली किशोरियों ने दैनिक जागरण से बुधवार को साझा की। प्रस्तुत है उनके उत्साह व जज्बे भरी बात व अपील :
- कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन लेने की हमारी बारी आई तो हमने बिना डर व संकोच के वैक्सीन की डोज ले ली है। घर में सभी वयस्क सदस्य वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। सरकार की ओर से वैक्सीन की व्यवस्था की गई है। हमने तो ले ली, अब आपकी बारी है। - सना परवीन, बुढि़याखाद।
- कोरोना की तीसरी लहर जिले में भी अपना प्रभाव दिखाने लगी है। रोज इसका संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में इसे मात देने के लिए वैक्सीन ही सशक्त साधन व सुरक्षा कवच है। हमने अपनी बारी आने पर वैक्सीन की डोज ले ली है। आप भी वैक्सीन जरूर लें। - वंशिका स्वर्णकार, तिरंगा चौक । - कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर वैक्सीन लेना बहुत जरूरी है। इसी वैक्सीन की आंतरिक शक्ति के बल पर हम कोरोना को मात देने में सक्षम होंगे। हमने तो अपनी सहेलियों के साथ केंद्र पर आकर वैक्सीन ले ली, अब आपकी बारी है। - आलिया परवीन, मछली मोहल्ला।
- घर के सभी सदस्यों ने कोरोना से बचाव को वैक्सीन की डोज पूर्व में ही ले लिया है। अब सरकार ने हम सबों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था की है तो हमने भी वैक्सीन लेकर अपने आप को सुरक्षा कवच प्रदान कर दिया है। जो वैक्सीन नहीं लिए हैं, वे जरूर ले लें। - महक, गद्दी मोहल्ला। - कोरोना से बचाव के लिए सरकार ने वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई है। यही हम सभी को सुरक्षा प्रदान करेगी। हमने अपनी बारी आने पर सुरक्षा कवच रूपी वैक्सीन ले ली है। ऐसे में आप भी कदम बढ़ाएं व वैक्सीन की डोज जरूर लें। - आइसा इरफान, मुस्लिम बाजार। - मैंने तो इससे बचाव को सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन ले ली और अपने आप को कोरोना से लड़ने के लिए मजबूत कर ली है। वैक्सीन लेकर काफी अच्छा लग रहा है, अब आप भी जरूर वैक्सीन लें। इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। - खुशी स्वर्णकार, तिरंगा चौक।
Edited By Jagran