Move to Jagran APP

सादगी और सौहार्द के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी

गिरिडीह हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर शुक्रवार को पूरे जिला में हर्षाेल्लास

By JagranEdited By: Published: Sat, 31 Oct 2020 12:04 AM (IST)Updated: Sat, 31 Oct 2020 12:04 AM (IST)
सादगी और सौहार्द के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी
सादगी और सौहार्द के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी

गिरिडीह : हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर शुक्रवार को पूरे जिला में हर्षाेल्लास से ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया गया। मुस्लिम बहुल गांवों और इलाकों में काफी चहल-पहल रही। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का भी पूरा ख्याल रखा गया। शहर के बरवाडीह, कोलडीहा, भंडारीडीह, चैताडीह, मोहनपुर, पचंबा सहित ग्रामीण इलाकों के बालाडिगा, कोलीमारन, खरियोडीह, धोबीडीह, तेलोडीह सहित अन्य जगहों पर पर्व मनाया गया। त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद था। इसे लेकर जगह-जगह पुलिस बल एव सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था। कई जगहों पर तकरीर एवं नात शरीफ प्रतियोगिता बच्चों के बीच आयोजित की गई। झारखंडधाम : क्षेत्र के कसियोटोल, तुलसीडीह, परसन, कैलाढाब, तेलमकरी, बरियारपुर, रूपनाडीह, भोलापुर, कुसैया आदि गांवों में मोहम्मद साहब का जन्मदिन सादगी के साथ मनाया गया। तिसरी : प्रखंड के पालमरुआ सठनाल, दुलिया करम, तिसरी आदि गांवों में जुलूस निकाल कर शांतिपूर्वक मोहम्मद साहब को याद किया गया। पर्व को शांतिपूर्वक मनाने के लिए पालमरुआ गांव में बीडीओ सुनील प्रकाश, थाना प्रभारी उत्तम कुमार उपाध्याय, एमओ राजन कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल कैंप किए हुए थे। जुलूस का नेतृत्व मो अयूब, मो. सत्तार, मो. सत्तार एजेंट, कादिर अंसारी आदि कर रहे थे।

prime article banner

बिरनी : प्रखंड के मुस्लिम गांवों में पैगंबर साहब का जन्मदिवस शांतिपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने पैगंबर साहब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। प्रखंड के गांडो, कुबरी, कपिलो, दलांगी, सलैडीह कला आदि जगहों पर बच्चों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए प्रभात फेरी निकाली। कांग्रेस नेता यूसुफ अंसारी ने बताया कि पहले राष्ट्रहित और फिर त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया। इसी के तहत सरकार के आदेश का पालन करते हुए कुरान पढ़कर फातिहा की गई। मौके पर शाहिद हसन, अफजल अंसारी, इलाही अंसारी, इस्लाम अंसारी, इम्तियाज अंसारी आदि उपस्थित थे। त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए बीडीओ संतोष कुमार गुप्ता, सीओ संदीप मधेसिया एवं थाना

जमुआ : हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन शुक्रवार को प्रखंड के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में कोविड 19 का अनुपालन करते हुए मनाया गया। शुक्रवार सुबह ही लोगों ने नहा धोकर अपने अपने घरों एवं मुहल्लों में डेग फतेहा एवं मिलादखानी करा एक दूसरों के बीच सिरनी का वितरण किया। जमुआ, पथराटांड़, बाटी, प्रतापपुर, खरगडीहा, तेतेरआमो, रैयोडीह, मिर्जागंज, धोथो, रेंबा, कसियोटोल, तुलसीडीह, चकमंजो, तेलमकरी, चितरडीह आदि गांवों में डेग फातेहा एवं मिलादखानी की गई। मौके पर मौलाना कमरुद्दीन, मौलाना अब्दुल सुभान, मुमता•ा, मो.साजिद अली, मो.इसराइल अंसारी, मनौव्वर हसन बंटी, इस्माइल, नौशाद अली, असगर अली, खरगडीहा के मुखिया चीना खान, जुल्फीकार अली, प्रो.शमीम, बबलू रेन, जाकिर अंसारी, पंसस इस्लाम अंसारी, तेतरयमो के पंसस इसराइल अंसारी, अबुजर नोमानी, नुरुल्लाह सिद्दिकी, जुनैद आलम, असरार आलम सहित विभिन्न ग्रामों एवं पंचायतों के दर्जनों लोग शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK