डीलरों की समस्याओं पर चर्चा
पेंशन कार्यालय में सोमवार को झारखंड राज्य सरकारी पीडीएस

डीलरों की समस्याओं पर चर्चा
जासं, गिरिडीह : पेंशन कार्यालय में सोमवार को झारखंड राज्य सरकारी पीडीएस एसएचजी डीलर्स एसोसिएशन की बैठक हुई। बैठक में जिलामंत्री रूपलाल महतो ने कहा कि पीडीएस डीलर वेतनमान, दुकान भाड़ा, निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न की आपूर्ति आदि मांगों को लेकर वर्षों से संघर्ष करते आ रहे हैं। इसके अलावा कोरोना काल में खाद्यान्न वितरण का कमीशन आदि मामलों की ओर प्रशासन और राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना आवश्यक हो गया है। महामंत्री रघुनंदन विश्वकर्मा ने कहा कि सभी मांगें जिला और राज्य सरकार से जुड़ी हैं। इन सभी मांगों पर संगठनात्मक निर्णय के लिए 15 जुलाई को बैठक करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता लालमणी साहू ने की। मौके पर राजेश राम, राम नरेश भारती, भागीरथ राय, सीताराम किस्कू, शिव चरण माथुर आदि थे।
Edited By Jagran