Move to Jagran APP

शिवालयों में थी आस्था, बारात में उल्लास

जागरण टीम गिरिडीह शिवरात्रि पर्व की पूरे जिले में गुरुवार को धूम रही। इसे लेकर मंदि

By JagranEdited By: Published: Thu, 11 Mar 2021 07:47 PM (IST)Updated: Thu, 11 Mar 2021 07:47 PM (IST)
शिवालयों में थी आस्था, बारात में उल्लास
शिवालयों में थी आस्था, बारात में उल्लास

जागरण टीम, गिरिडीह : शिवरात्रि पर्व की पूरे जिले में गुरुवार को धूम रही। इसे लेकर मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया था। मंदिरों में बज रहे भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय हो रहा था। श्रद्धालु महिला-पुरुष सुबह पांच बजे से ही शिवालयों में पहुंच रहे थे। वहां सभी शिवलिग पर जल अर्पण और विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर रहे थे। गिरिडीह के नर्वदाधाम, बरगंडा का विश्वनाथ मंदिर, कचहरी चौक के शिव महावीर मंदिर, टावर चौक के पंचमंदिर, पुराना जेल के शिवालय सहित कई मंदिरों में लोगों की भीड़ उमड़ती रही।

loksabha election banner

बनियाडीह : बनियाडीह, कोपा, अकदोनीकला, बदडीहा, महेशलुंडी, पपरवाटांड़, बराकरधाम, पालमो, मटरूखा, बगजोबरा, परातडीह पांच नंबर, खनडीहा, सेंट्रल पिट आदि शिव मंदिरों में महिला, पुरुष एवं कन्याओं ने भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। शाम को मंदिरों से शिवजी की बारात निकाली गई। रात्रि में शिव एवं पार्वती का विवाह कराया गया।

बगोदर : हरिहरधाम समेत आसपास के विभिन्न शिवमंदिरों में महा शिवरात्रि को लेकर पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। हरिहरधाम मंदिर समेत बगोदर थाना परिसर शिवमंदिर, बेको शिवमंदिर, हेंसला शिवमंदिर, शिवाला मंदिर, विवेकनगर स्थित गुप्तेश्वर धाम, कृष्णा नगर स्थित शिवमंदिर, दोंदलो शिवमंदिर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। हरिहरधाम मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ को लेकर बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी समेत अन्य पुलिसकर्मी विधि व्यवस्था को लेकर जायजा लेते रहे।

सरिया : सरिया क्षेत्र में धूमधाम से पूजा हुई। मंदिर कमेटी ने रुद्राभिषेक कराया। बताया जाता है कि करोड़ों सूर्य के समान प्रभाववाले भगवान शिव ज्योतिर्लिंग के रूप में आज के दिन ही प्रकट हुए थे जिन्हें आदिगुरु माना जाता है। सनातन धर्मावलंबियों ने देर रात शिव पार्वती का विवाह कराया। सरिया का राजदाह धाम, शिवशक्ति धाम, सदाशिव धाम सहित सभी शिवालय में उत्सवी माहौल रहा।

डुमरी : प्रखंड के पंच मंदिर जामतारा, डुमरी, वनांचल चौक, कोनार परिसर, वन प्रक्षेत्र कार्यालय परिसर, इसरी, स्टेशन रोड, खैरागढ़ा, चैनपुर, डोमाबारा, अतकी, कुलगो, पोरदाग, धावाटांड़, रांगामाटी, लक्ष्मणटुंडा, नगरी, अमरा, पडरियाटांड़, निमियाघाट, लोहेडीह, जामतारा, यमुनिया नदी तट, नगलो, टेंगराखुर्द, कुल्ही, तेलखारा, कल्हाबार आदि क्षेत्रों में स्थित शिवालयों में क्षेत्र केश्रद्धालुओं ने शिवलिग पर बेलपत्र अर्पित कर जलाभिषेक किया।

देवरी : देवपहाड़ी में खोरीमहुआ के अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह ने भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की तो वहीं चल रहे रूद्र महायज्ञ का भी जायजा लिया। एसडीएम मंदिर में मौजूद स्वामी केशवानंद, मठ के महंत स्वामी गौरवानंद से भी मिले और उनका आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर से लगभग तीन बजे ही भगवान की बारात निकाली गई जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान कई तरह की आकर्षक झांकी भी निकाली गई।

तिसरी : थाना परिसर में स्थित शिवमंदिर व पुल पर के पुराना शिवमंदिर में शिव पार्वती विवाह को लेकर आयोजकों ने भव्य सजावट की थी। यहां से बारात निकाली गई, जिसमें थाना प्रभारी पिक्कू प्रसाद, साधन कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी व गणमान्य लोग शामिल थे। पुराना मंदिर में बैकुंठ अग्रवाल, गिरिश शाह, कृष्णा सिन्हा, किशोरी साव सहित कई युवकों का योगदान रहा।

बिरनी : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर, सिमराढाब, पडरिया, खरखरी, बंगराकला, रजमनियां, जीतकुंडी, पलौंजिया, परतमाधाम, ब्रह्मसिया, जरीडीह, पोखरिया, द्वारपहरी, भरकट्टा, खुरजियो आदि जगहों पर शंकर व पार्वती की पूजा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने कोरोना महामारी का ख्याल रखते हुए शारीरिक दूरी बनाकर व मुंह पर मास्क लगाकर पूजा-अर्चना की। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह व उनके सहयोगी पदाधिकारी घूम घूमकर शिवालयों का जायजा लेते रहे।

झारखंडधाम: जिले के तीर्थस्थल झारखंडधाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह मंदिर का पट खुलते ही हर हर महादेव के भक्ति नारे से मंदिर के आसपास वातावरण भक्तिमय हो गया। मेले का उद्घाटन एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने किया। सुबह होते ही श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा। शिवगंगा से लेकर मंदिर तक श्रद्धालुओं की कतार लग गई। बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार, सीओ द्वारिका बैठा, हीरोडीह थानेदार आरएस पांडेय, परसन थानेदार अभिषेक रंजन जगह-जगह कैंप लगाकर मेले की स्थिति का जायजा लेते रहे। मेले को सफल बनाने में मंदिर समिति के कृष्णदेव पंडा, सुभाष पंडा, नरेश पंडा, मनोज पंडा, अंबिका पंडा, धानो पंडा, सुधीर पंडा, अशोक पंडा आदि जुटे थे।

भक्ति जागरण का आयोजन :

अहिल्यापुर : शिवरात्रि महोत्सव को ले मंगलवार रात ताराटांड़ पंचायत अंतर्गत बाबा आशुतोष मंदिर भलपहरी (मोहलीडीह) में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा आशुतोष मंदिर विकास समिति के संरक्षक प्रवीण चौधरी, अध्यक्ष जागेश्वर पंडित, कुंडलवादह के बिनोद राम ने किया। भजन गायक दिलीप पांडेय एवं ज्योति कुमारी ने सुमधुर भजनों से दर्शकों को रात भर झुमाया व खूब तालियां बटोरी। मौके पर जीतन पंडित, अनिल राम, पवन अग्रवाल, सुधीर कुमार, टेकलाल मंडल, मोहर पंडित आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.