Move to Jagran APP

झामुमो ने बाबूलाल मरांडी का पुतला फूंका

गिरिडीह रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हुए हमले के खिलाफ झामुमो कार्य

By JagranEdited By: Published: Thu, 07 Jan 2021 06:31 PM (IST)Updated: Thu, 07 Jan 2021 06:31 PM (IST)
झामुमो ने बाबूलाल मरांडी का पुतला फूंका
झामुमो ने बाबूलाल मरांडी का पुतला फूंका

गिरिडीह : रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हुए हमले के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पूरे जिले में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने इसमें भाजपा नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

loksabha election banner

सरिया : गुरुवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने विवेकानंद मोड़ सरिया में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन किया गया। इसके पूर्व झामुमो कार्यकर्ता सरिया स्थित पार्टी कार्यालय से रैली की शक्ल में नारेबाजी करते हुए विवेकानंद मोड़ पहुंचे जहां रैली नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई। प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण मुरारी पांडेय ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार तथा झामुमो की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी हताशा की ओर जा रही है। प्रखंड सचिव काजिम अंसारी, मोती मंडल, खूबलाल यादव, काशी मंडल, मिनहाज अंसारी, राजू मंडल, बलदेव विश्वकर्मा, रामजी मुर्मू, हेमलाल मुर्मू सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जमुआ : मुख्यमंत्री के काफिले पर सोमवार को हुए हमले का विरोध जताते हुए झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन किया। झामुमो नेत्री सोनी चौरसिया ने कहा कि भाजपा और उनकी इकाइयां ऐसी हरकतों से बाज आएं। राजकुमार राय, रंजीत राम, दिनेश मंडल, हनीफ अंसारी, मंजूर अंसारी, सुनील चौधरी, ओमप्रकाश माहतो, दीपक भट्ट, पंकज कुशवाहा, ताहिर हुसैन, अकरम, बसंत हाजरा, कलाम खान, लड्डु पांडेय जी समेत दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता उपस्थिति थे। --------------------

संस, डुमरी : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मुख्यमंत्री के कारकेड को रोकने व हमला करने के प्रयास के विरोध में गुरुवार को झामुमो डुमरी प्रखंड कमेटी की ओर से वनांचल चौक पर बाबूलाल मरांडी का पुतला फूंका। झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य कारी बरकत अली ने कहा पीड़ित परिजन के साथ झामुमो खड़ा है। जिप सदस्य सह झामुमो नेता भोला सिह ने घटना की घोर निदा की। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष निरंजन महतो, कैलाश चौधरी, राजकुमार पांडेय, डेगनारायण महतो, मिथलेश महतो, पंकज महतो, बबलू महतो, सुभाष महतो, प्रकाशचंद मेहता, डेगलाल महतो, टहल साव, मृत्युंजय जायसवाल, छोटू सिंह, मनोज सिन्हा, महेंद्र महतो, सोनू सोहेल आदि उपस्थित थे।

-----------------------

पीरटांड़ : चिरकी बाजार में गुरुवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी का पुतला जलाया। कार्यक्रम की शुरुआत विनोद धाम में बैठक के साथ की गई। वहां से रैली की शक्ल में सभी चिरकी बाजार पहुंचे जहां दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया। प्रखंड अध्यक्ष महावीर मुर्मू ने कहा कि मुख्यमंत्री पर एक साजिश के तहत हमला करवाया गया। कार्यक्रम में हीरालाल महतो, युवराज महतो, अंबिका राय, अशोक हेंब्रम, विद्याभूषण मिश्र, करमवीर पंडा, दिनेश रजवार, सुरेश मरांडी, महेश मरांडी, गुलशन मरांडी, ताज हसन आदि लोग शामिल थे।

-----------------------

खोरीमहुआ : गुरुवार को धनवार के झामुमो कार्यकर्ताओं ने स्थानीय चौक पर बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन किया। धनवार प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष शफीक अंसारी ने कहा कि बाबूलाल के इशारे पर भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला कराया है। प्रखंड अध्यक्ष निरंजन सिंह ने हमले की निदा करते हुए कहा कि यह एक सोची समझी रणनीति के तहत किया गया है। मौके पर प्रखंड सचिव सिराज अंसारी, विकेंद्र साहा, फिदा हुसैन, नबाब अली, नसीम राही, मिन्हाज अली, अनवर अली, अख्तर हुसैन, सैबुन खातून, मजहर अली, मुस्लिम मियां, अब्दुल रहमान आदि शामिल थे।

-----------------------

संस, गावां : गावां बाजार में गुरुवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल मरांडी का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने ओरमांझी में युवती की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या करने पर भाजपा की ओर से ओछी राजनीति करने और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमला करने का आरोप लगाया। मौके पर विनय सिन्हा, कैलाश सिंह, अनिरुद्ध उपाध्याय, नारायण रावत, संतोष साव, सोनू कुमार साव, मो. मंसूर आलम, मो. मिराज, सौरभ सिन्हा, मो. साहब उद्दीन आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.