Move to Jagran APP

बिना गुरु के नहीं मिलता ज्ञान

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शहर एवं आसपास के इलाके में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से भी कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कई जगहों पर ब्राह्मणों को सम्मानित किया गया वहीं कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 05 Jul 2020 08:30 PM (IST)Updated: Sun, 05 Jul 2020 08:30 PM (IST)
बिना गुरु के नहीं मिलता ज्ञान
बिना गुरु के नहीं मिलता ज्ञान

गिरिडीह : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शहर एवं आसपास के इलाके में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से भी कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कई जगहों पर ब्राह्मणों को सम्मानित किया गया, वहीं कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

loksabha election banner

सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गुरु पूर्णिमा उत्सव

बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया। मौके पर नगर संघचालक सांवरमल शर्मा, जिला प्रचारक विकास चंद्र गौतम एवं सह विभाग कार्यवाह मुकेश रंजन सिंह ने डॉ. हेडगेवार, गुरुजी और भारत माता के समक्ष दीप जलाया। फिर परम पवित्र भगवा ध्वज का पूजन किया। वक्ताओं ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती। हर गुरु अपने योग शिष्य के कारण विख्यात होते हैं। ऐसे कई उदाहरण इतिहास में हैं कितु संघ व्यक्ति विशेष की पूजा नहीं करता, बल्कि स्वयंसेवक पवित्र भगवा ध्वज को अपना गुरु मानकर श्रद्धा से पूजन करते हैं। उत्सव में संजीव शर्मा, पवन कुमार, रौशन कुमार, हिमांशु पांडेय, संतोष खत्री, सतीश्वर प्रसाद सिन्हा, संजीव कुमार सिन्हा, दिनेश यादव, अनूप यादव, राजेन्द्र लाल बरनवाल आदि उपस्थित हुए।

कबीर ज्ञान मंदिर में सादगी से मनाया गुरु महोत्सव

श्री कबीर ज्ञान मंदिर सिरसिया में गुरु पूजन महोत्सव सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। आश्रम परिवार व चंद भक्तजनों ने गुरु पूजन कार्यक्रम किया। सद्गुरु मां ज्ञान के दिशा निर्देश पर सभी भक्तजनों ने अपने-अपने घरों से ही अपने आराध्य गुरुदेव का पूजन, वंदन, सदगुरु कबीर साहब द्वारा रचित सखी ग्रंथ के गुरुदेव अंग का पाठ आरती व गुरु महामंत्र का जाप किया। सद्गुरु मां ज्ञान ने अपने संदेश में कहा कि गुरु भक्ति अनमोल धन है। सच्चे सद्गुरु की सेवा व गुरु वचनों का पालन किसी के जीवन में अमूल चूल परिवर्तन ला सकता है।

सिहोडीह में मना धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस

धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस पर बुद्ध विहार सिहोडीह में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, महेश अमन, देवेंद्र बौद्ध, निर्मल बौद्ध, रीतलाल बौद्ध, अंजनी सिन्हा, उपासिका संगीता बौद्ध, शुभम हर्ष राज, संघप्रिया, वैभव राज, सहित काफी संख्या में उपासक व उपासिकाओं ने उपस्थित होकर त्रिशरण, पंचशील, आष्टांगिक मार्ग, महामंगल सूत्तपाठ तथा धम्मपाठ किया। बुद्ध के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। मौके पर संस्था के संस्थापक निर्मल बौद्ध ने धम्मपाठ किया तथा सभी उपासकों तथा उपासिकाओं को इस कार्यक्रम में भागीदारी निभाने के लिए धन्यवाद दिया।

अखंड रामचरित मानस पाठ का आयोजन

पुराना पुल बरगंडा स्थित प्राचीन सिद्ध हनुमान मंदिर में अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया। भक्तों ने इसमें अपने गुरु की पूजा अर्चना की। हवन के बाद भजन कीर्तन एवं भंडारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामलला झा, विनय शर्मा, मंदिर के पुजारी बलराम दास महाराज, विजय कुमार पांडेय, हरीश साह, ओंकार पांडेय, वीरेश कुमार, पांडव झा, सुधांशु पांडेय, हिमांशु पांडेय, अमित नारायण देव, पूजा मिश्रा, पंकज कुमार आदि का योगदान रहा।

-----------------------

भाजपा ने किया कई लोगों को सम्मानित

भाजपा जिला कमेटी की ओर से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी के आवासीय कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मठ एवं मंदिर के पुजारियों को अंग वस्त्र व पुष्प माला देकर सम्मानित किया गया। गरीबों की मदद करने वाले शहर के चार अग्रणी संस्थानों को भी सम्मानित किया गया। संस्थानों में लायंस क्लब के परमजीत सिंह व संजय डंगाइच, रोटरी ग्रेटर के सन्नी बाधवा व विकास शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच के रोहित जालान व मुकेश जालान, माहुरी युवा मंच के मनीष विनायक, पिटू तर्वे, आकाश सुमन व अमित तर्वे शामिल थे। सभी को जिला अध्यक्ष महादेव दूबे, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में संत कुमार लल्लू, संजीत सिंह पप्पू, संजय सिंह, सुभाष सिन्हा, सदानंद राम, हरमिदर सिंह बग्गा, गोपाल विश्वकर्मा, हबलु गुप्ता, जय शंकर सिन्हा,प्रकाश दास, रंजन सिन्हा, अजय पाठक, दीपक शर्मा आदि शामिल थे।

----------------------

भारत स्वाभिमान ने लोगों को कराया योग

भारत स्वाभिमान की तरफ से सिहोडीह (पटेल नगर) मंदिर प्रांगण में प्राणायाम-ध्यान जिला प्रभारी नवीनकांत सिंह ने कराया। आचार्यकुलम में 12वीं में अध्ययनरत छात्रा निमिता सिंह ने हवन कराया। न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन पर युवा भारत के प्रभारी रंधीर गुप्ता के मार्गदर्शन में पूनम गुप्ता ने हवन कराया। पटेल नगर में राज्य कार्यकारिणी सदस्य चंद्रहास कुमार, उमादेव वर्मा, अशोक कुमार, हरिनंदन प्रसाद, विजय पंडित, शिव कुमार, अंशु कुमार, सरोज वर्मा, बेबी शर्मा, अभिलाषा वर्मा, शालिनी, स्वाति, नवनीत एवं न्यू गिरिडीह स्टेशन पर साधक प्रकाश राज, सतेन्द्र सिंह, गोविद यादव, समता देवी, ब्रजकिशोर गुप्ता आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.