Move to Jagran APP

उम्मीद 2021 : जल संरक्षण में सहायक होगा मनरेगा

गिरिडीह जल संकट गिरिडीह जिला की अहम समस्या है। शहर से लेकर गांव-गांव में लोगों को

By JagranEdited By: Published: Wed, 06 Jan 2021 06:15 PM (IST)Updated: Wed, 06 Jan 2021 06:15 PM (IST)
उम्मीद 2021 : जल संरक्षण में सहायक होगा मनरेगा
उम्मीद 2021 : जल संरक्षण में सहायक होगा मनरेगा

गिरिडीह : जल संकट गिरिडीह जिला की अहम समस्या है। शहर से लेकर गांव-गांव में लोगों को जलसंकट का सामना करना पड़ता है। गर्मी के मौसम में यह समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है। लोगों को दूर-दूर तक पानी के लिए भटकना पड़ता है। इसका कारण है भू-जलस्तर का लगातार नीचे जाना। इस संकट से निजात के लिए वर्षा जल का संरक्षण आवश्यक है। सरकार, प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाएं इस दिशा में लगातार प्रयासरत भी हैं। मनरेगा का इसमें अहम योगदान देखा जा रहा है। मनरेगा के तहत गांव-गांव में डोभा, तालाब, टीसीबी आदि का निर्माण कराकर जल संरक्षण की दिशा में पहल की जा रही है। इस वर्ष भी यह पहल जारी रहेगी। पूरे जिला में मार्च महीना तक आठ हजार से अधिक डोभा और तालाबों का निर्माण पूर्ण होगा। ये डोभा और तालाब न केवल बारिश के पानी को सहेजने में कारगर साबित होंगे, बल्कि इससे पेयजल और सिचाई की समस्या का समाधान भी होगा।

loksabha election banner

आठ हजार से अधिक योजनाओं को मिली है स्वीकृति : मनरेगा के तहत इस वित्तीय वर्ष में 8826 डोभा और तालाब के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। अब तक 2475 डोभा-तालाब का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जबकि 6351 योजनाओं का काम तीव्र गति से चल रहा है। इन सभी का निर्माण मार्च महीना तक पूर्ण करना है।

पांच हजार टीसीबी का निर्माण पूर्ण : जिला जल संरक्षण के लिए टीसीबी (ट्रेंच कम बंड) का भी निर्माण कराया जा रहा है। जिला के विभिन्न प्रखंडों में इस वित्तीय वर्ष में अब तक 5350 टीसीबी का निर्माण कराया जा चुका है। साथ ही, सैकड़ों टीसीबी का निर्माण अभी जारी है।

स्वयंसेवी संस्थाएं भी कर रहीं पहल : जिले की कई स्वयंसेवी संस्थाएं और संगठन भी जल संरक्षण के लिए अपने-अपने स्तर से पहल कर रहे हैं। संस्थाओं की ओर से जागरूकता अभियान, नदियों व जलाशयों की साफ-सफाई व जीर्णोद्धार जैसे कार्य किए जा रहे हैं। सभी के प्रयास से जल संरक्षण की दिशा में इस वर्ष बेहतर काम होगा और इसका लाभ यहां की जनता को मिलेगा, ऐसी उम्मीद है।

- जल संरक्षण के लिए पूरे जिला में मनरेगा के तहत डोभा, तालाब, टीसीबी आदि का निर्माण कराया जा रहा है। सभी योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। मार्च तक सभी स्वीकृत योजनाओं को पूर्ण कर लिया जाएगा।

शशि भूषण मेहरा, उप विकास आयुक्त, गिरिडीह

------

ग्राफिक्स के लिए :

प्रखंडवार स्वीकृत डोभा व तालाब की संख्या व स्थिति :

प्रखंड स्वीकृत योजनाएं पूर्ण हो चुकी योजनाएं पूर्ण हुई योजनाओं का प्रतिशत

सरिया 342 185 46

जमुआ 1324 589 44

पीरटांड़ 640 226 35

बिरनी 803 241 30

धनवार 471 135 29

देवरी 711 185 26

बगोदर 240 109 26

गिरिडीह 432 107 25

गांडेय 1909 455 24

बेंगाबाद 323 68 21

गावां 204 42 21

डुमरी 541 94 17

तिसरी 706 67 9

-----------------------

कुल 8826 2475 28


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.