Move to Jagran APP

Jharkhand News: स्कूलों में गर्मी की छुट्टी... फिर भी यहां खुले रहे विद्यालय, पूछने पर दिया गया ये जवाब

Jharkhand School closed भीषण गर्मी को लेकर झारखंड सरकार ने पहली से आठवीं कक्षा तक सभी विद्यालयों को बंद करने का फैसला लिया है। हालांकि सरकार के इस आदेश के बावजूद दूसरे दिन धनवार प्रखंड के स्कूलों का पड़ताल दैनिक जागरण की टीम ने किया तो निजी समेत कई विद्यालय खुले मिले। वहीं प्राचार्य से पूछने पर चौंकाने वाला बयान दिया।

By Pawan Barnwal Edited By: Shashank Shekhar Published: Tue, 30 Apr 2024 05:29 PM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2024 05:29 PM (IST)
स्कूलों में गर्मी की छुट्टी... फिर भी यहां खुले रहे विद्यालय, पूछने पर दिया गया ये जवाब (फोटो- जागरण)

चवन वर्णवाल, राजधनवार (गिरिडीह)। Jharkhand School closed भयावह गर्मी को देखते हुए सरकार ने आठवीं तक की कक्षा को बंद करने का निर्देश जारी किया है। जारी आदेश के दूसरे दिन जब जब धनवार प्रखंड के स्कूलों का बताैर पड़ताल दैनिक जागरण ने जायजा लिया तो निजी समेत कई विद्यालय खुले मिले।

loksabha election banner

जागरण टीम सात बजे सुबह पचरुखी में संचालित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल पहुंची। वहां बच्चे स्कूल पहुंच रहे थे। विद्यालय प्रबंधन का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं थे। इसके बाद टीम उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचरुखी पहुंची। वहां विद्यालय के प्राचार्य बालेश्वर प्रसाद यादव अपने अन्य शिक्षकों के साथ मौजूद थे।

प्राचार्य संजय कुमार ने क्या कुछ बताया

उनसे जब विद्यालय में छुट्टी के बाबत पूछा गया तो पहले तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की, लेकिन वहां मौजूद शिक्षकों ने सरकार के निर्देश के बाबत बताया और उसकी प्रति दिखाई तो उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चों को इसकी जानकारी दे दी जाएगी ताकि बच्चे अपने घरों में सुरक्षित रह सकें।

इसके बाद जागरण टीम उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोदीडीह पहुंची। वहां प्रार्थना सभा हो रही थी। लगभग सभी विद्यार्थी उपस्थित थे। प्रार्थना समाप्ति के बाद विद्यालय के प्राचार्य विकास कुमार सागर ने सरकार द्वारा दिए गए निर्देश की घोषणा करते हुए कक्षा प्रथम से आठ तक की छुट्टी कर दी।

इसके उपरांत टीम आठ बजकर पच्चीस मिनट पर संत फ्रांसिस जेवियर्स स्कूल डोमायडीह पहुंची। वहां अलग-अलग वर्गकक्ष में कक्षाएं संचालित की जा रही थी । इसमें नर्सरी से ऊपर के विद्यार्थी मौजूद थे।

इस बाबत पूछने पर प्राचार्य संजय कुमार ने बताया कि यू डाइस को लेकर कुछ अपडेट करना था, इसलिए बच्चों को बुलाया गया था। कार्य पूरा होने पर सभी को सरकार के निर्देशानुसार छुट्टी कर दी जाएगी। इसके बाद 8:49 में टीम चितरडीह स्थित राजीव गांधी मेमोरियल स्कूल पहुंची।

वहां बताया गया कि विद्यालय में छुट्टी की जानकारी मिली है। बच्चों को होमवर्क देकर छुट्टी दे दी जाएगी । उक्त विद्यालय के बगल स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल चितरडीह में भी बच्चों की पढ़ाई जारी थी इस बाबत विद्यालय के प्राचार्य भागवत साव ने बताया कि बच्चों को पता नहीं था। इसलिए वे विद्यालय आ गए हैं।

उन्हें पढ़ाकर छुट्टी दे दी जाएगी। इसके बाद जागरण टीम 9:16 बजे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पहुंची। वहां च्चों को लिखाया जा रहा था। इस बाबत विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र पांडेय ने कहा कि छुट्टी की सूचना मिली है, बच्चों को होमवर्क देकर उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।

जागरण टीम 9:24 बजे खोरीमहुआ स्थित बी आर ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल पहुंची। वहां अलग अलग कक्षाओं में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी आदि कक्षाएं संचालित की जा रही थी । कुछ बच्चे तीखी धूप में विद्यालय परिसर में घूमते नजर आ रहे थे।

विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार कुशवाहा ने क्या कहा

इस बाबत पूछने पर विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार कुशवाहा ने कहा कि नोटिस आज आया हुआ है। इस पर हमलोग विचार कर रहे हैं। कमोबेश ऐसी ही स्थिति एस एन प्ले स्कूल खोरीमहुआ, चादगर में भी नजर आई । वहां भी अलग अलग कमरे में विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा था।

इस बाबत पूछने पर विद्यालय के प्राचार्य गौरव राज ने कहा कि सोमवार रात को नोटिस आया है। हमलोग इसकी जानकारी नहीं दे पाए। बुधवार को इस पर हमलोग कोई निर्णय लेंगे। कहा कि सभी स्कूल खुला हुआ है। अचानक से स्कूल को कैसे बंद किया जा सकता है।

इसके बाद टीम लालबाजार स्थित मदरसा टरटीलउल कुरान पहुंची। वहां विद्यालय के प्राचार्य और अभिभावक बात करते नजर आए। सरकार द्वारा विद्यालय बंद रहने के आदेश के बाबत पूछने पर विद्यालय के प्राचार्य शाहबाज आलम ने बताया कि भयावह गर्मी को देखते हुए सरकार द्वारा लिया गया निर्णय सराहनीय पहल है।

प्राचार्य प्रसाद कुशवाहा ने क्या बताया

इस बाबत अभिभावकों को इसकी सूचना दे दी है ताकि सभी बच्चे अपने घरों में सुरक्षित रह सकें। धनवार प्रखंड के खोरीमहुआ बांधी रोड स्थित बीआर ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल चादगर के प्राचार्य प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि सरकार के आदेश की आज नोटिस मिला है। इस पर विचार कर रहे हैं। इस बाबत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से दूरभाष से संपर्क करने का प्रयास किया गया, परंतु उनसे बात नहीं हो पाई।

ये भी पढ़ें- 

Dhanbad Crime: रिसेप्शन पार्टी में डांस के दौरान चाकूबाजी, एक युवक की हालत गंभीर; आरोपित फरार

पति के ग्‍लास में पत्‍नी ने मिलाई नींद की दवा, गहने लेकर हुई फरार, अब नई नवेली दुल्‍हन को दर-दर ढूंढ़ रहे ससुरालवाले


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.