धनवार में फंदे से लटकता मिला छात्रा का शव
धनवार के भलुआही में फंदे से लटकता मिला छात्रा का शव

धनवार में फंदे से लटकता मिला छात्रा का शव
संवाद सहयोगी, खोरीमहुआ (गिरिडीह) : धनवार थाना क्षेत्र के भलुवाही में रविवार की देर शाम संदिग्ध हालात में सातवीं में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा सीमा कुमारी की मौत हो गई। सीमा का शव उसके ही कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ पाया गया। उसने आत्महत्या किस परिस्थिति में की या फिर किसी ने उसकी हत्या कर दी, यह कोई नहीं जानता। स्वजन भी किसी तरह की कोई जानकारी देने से परहेज कर रहे हैं। धनवार थाना में भी किसी तरह का कोई शिकायत स्वजनों ने दर्ज नहीं कराई है। हालांकि घटना की जानकारी मिलने पर धनवार थाना पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है। छात्रा के चाचा राजेश कुमार रविदास के अनुसार सीमा के पिता राजू रविदास हैदराबाद में रहते हैं और अभी भी वह वहीं पर हैं। भाभी व भतीजी घर पर रहती थी। बताया कि वे रविवार शाम को मकई के खेत में काम कर रहे थे जबकि सीमा अपने कमरे में सोई थी। शाम को घर वापस आए तो सीमा के कमरे का दरवाजा बंद पाया। आवाज देने पर सीमा नहीं उठी। दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर गए तो सीमा को फांसी के फंदे पर लटकता पाया। बताया कि सीमा उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमरिया की सातवीं क्लास की छात्रा थी। थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका के स्वजनों ने किसी तरह का कोई आरोप किसी पर नहीं लगाया है।
Edited By Jagran