बिरनी: लंगूरडीहा में गुरुवार देर शाम कौशल्या देवी व देवशंकर महतो के बीच लकड़ी रखने को ले मारपीट हो गई। कौशल्या देवी (40 वर्ष) व उनकी पुत्री सावित्री देवी(10 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने इलाज के लिए बिरनी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया। कौशल्या देवी ने बताया कि गांव के जनार्दन पांडेय के घर के पीछे वह लकड़ी रखती आ रही थी। देवशंकर महतो, चमेली देवी, आरती कुमारी, मनीषा कुमारी व प्रकाश वर्मा ने लकड़ी रखने से उसे मना कर दिया और उसे उठाकर फेंकने लगे। मना किया तो गाली-गलौज करते हुए उनकी एवं उनकी पुत्री की पिटाई कर दी। उनलोगों ने छह माह पूर्व भी उनके पति को मारपीट कर जख्मी कर दिया था। थाना प्रभारी अर्जुन कुमार मिश्रा ने कहा कि मारपीट हुई है जिसकी जांच की जा रही है। इसमें दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।