Move to Jagran APP

बकरीद की नमाज अदा कर मांगी गई अमन-चैन की दुआ

गिरिडीह त्याग और बलिदान का प्रतीक त्योहार बकरीद बुधवार को पूरे जिला में सौहार्द पूर्ण

By JagranEdited By: Published: Wed, 21 Jul 2021 06:33 PM (IST)Updated: Thu, 22 Jul 2021 12:05 AM (IST)
बकरीद की नमाज अदा कर मांगी गई अमन-चैन की दुआ
बकरीद की नमाज अदा कर मांगी गई अमन-चैन की दुआ

गिरिडीह : त्याग और बलिदान का प्रतीक त्योहार बकरीद बुधवार को पूरे जिला में सौहार्द पूर्ण माहौल में शांति पूर्वक मनाया गया। कोरोना को लेकर जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मुस्लिम धर्मावलंबियों ने घरों में ही नमाज अदा कर अल्लाह से अमन और खुशहाली की दुआ मांगी, जबकि मस्जिदों और ईदगाहों में कुछ चुनिदा लोगों ने नमाज अता कर परंपरा का निर्वहन किया। पर्व को लेकर मुस्लिम बहुल गांवों और क्षेत्रों में उत्साह का माहौल रहा। सभी ने उत्साह पूर्वक त्योहार मनाया और एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। शहर के बरवाडीह, कोलडीहा, भंडारीडीह, पचंबा, मोहनपुर, विशनपुर, मुस्लिम बाजार, चैताडीह, बक्सीडीह, खरियोडीह, बनखंजो, तेलोडीह, योगीटांड़ सहित अन्य जगहों में बकरीद मनाई गई। इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

loksabha election banner

सुरक्षा की रही चाक-चौबंद व्यवस्था

गिरिडीह : बकरीद को लेकर जिला मुख्यालय से प्रखंड मुख्यालयों तक सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। शहरी क्षेत्र के नगर, मुफस्सिल व पचंबा थाना क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ जवानों की तैनाती की गई थी। एसडीएम विशालदीप खलखो, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक वन संजय कुमार राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, मुफस्सिल थाना प्रभारी बिनय कुमार राम, पचंबा थाना प्रभारी नीतीश कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण किया।

गांडेय : प्रखंड में बकरीद शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने घरों तथा मस्जिदों में नमाज अता की। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए लोगों ने स्वजनों के साथ पर्व की खुशियां बांटी। फुलजोरी, घाटकुल, प्रतापपुर, कारोडीह, डोकीडीह, गांडेय, महेशमुंडा समेत अन्य क्षेत्रों में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद मनाया गया। विधि व्यवस्था को लेकर बीडीओ विजय कुमार, इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर, गांडेय थाना प्रभारी रवींद्र कुमार पांडेय, अहिल्यापुर थाना प्रभारी अनिल कुमार, ताराटांड़ थाना प्रभारी विकास पासवान दलबल क्षेत्र भ्रमण करते रहे।

बनियाडीह : कोयलांचल समेत प्रखंड के विभिन्न मुस्लिम बहुल गांवों में बकरीद पर्व शांतिपूर्वक मनाया गया। महुआटांड़, कोलीमारन, बालोडिगा, बंदरकुप्पी, टंड़सा, चैताडीह, माथाडीह, सात नंबर, जोगीटांड़, बुढि़याखाद, कमलजोर, झगरी, पहाड़ीडीह, सिमरियाधौड़ा, मोती मोहल्ला, 16 नंबर, 25 नंबर, छह नंबर स्थित ईदगाहों में लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए नमाज अदा की। बगलुआटांड़ स्थित ईदगाह में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सह मोमिन कांफ्रेंस के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. ताजउद्दीन, सदर मो. फियाजउद्दीन अंसारी, सचिव मो. आफताब, मो. मोइन चांद, मो. रफीक अंसारी, मो. रफीक सरपरस्त आदि ने नमाज अता की। सभी ने देशवासियों के लिए अमन, चैन व कोरोना महामारी से बचने के लिए अल्ला-ताला से दुआ मांगी।

बेंगाबाद : प्रखंड क्षेत्र में बकरीद शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाया गया। पर्व को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में उत्साह देखा गया। बीडीओ मो. क्यूम, सीओ केके मरांडी, थाना प्रभारी कमलेश पासवान, एसआइ मुकेश दयाल सिंह, केसी सिंह, बैद्यनाथ मुंडा, बीके सिंह, सुनील सिंह आदि लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर विधि व्यवस्था में जुटे थे। मुंडहरी, नावाडीह, बच्चा नावाडीह, घुठिया, महतोडीह, मुंडराडीह, देवाटांड़ आदि गांवों में पर्व मनाया गया।

बिरनी : मुस्लिम गांव दलांगी, कपिलो, माखमरगो, गुड्डीटांड़, बेहराबद, बिरनी, हरदिया, बरवाचातर, डबरी, जटाडीह, शाखाबारा, कुसमय, चिरुडीह, पहरियाडीह, खेदवारा, बलगो, बलिया, कुम्हरपीटनी, जमडीहा, मनकडीहा, झरखी, पिपराडीह, बाराडीह, सरंडा, दोनियां, जरीडीह, खंखीपीपर, द्वारपहरी, पडरमनियां आदि में बकरीद पर्व मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कोविड -19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए सुबह आठ बजे से दस बजे तक घरों में नमाज अदा कर व एक-दूसरे से गले मिलकर खुशियों का इजहार किया। बीडीओ सह सीओ अशोक राम व थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह क्षेत्र का दौरा कर जायजा लेते रहे।

डुमरी : बकरीद प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया। किसी भी क्षेत्र से कोई विवाद होने की सूचना नहीं है। हालांकि एहतियात के तौर पर सभी सार्वजनिक स्थलों, चौक-चौराहों एवं संवेदनशील स्थानों पर प्रशासन की ओर से पुलिस बलों व जवानों की तैनाती की गई थी। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने घरों में नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी। कब्रिस्तान जाकर सभी मुस्लिम भाइयों ने अपने पूर्वजों को याद किया। एसडीएम प्रेमलता मुर्मू, एसडीपीओ मनोज कुमार, पुलिस निरीक्षक आदिकांत महतो, डुमरी के प्रभारी थानेदार जैना बालमुचू, निमियाघाट थाना प्रभारी गोपाल महतो सदलबल सक्रिय रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.