Move to Jagran APP

पीएम दिला रहे नौ की लकड़ी-नब्बे खर्च से मुक्ति : सरयू

दुमका : सूबे के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने आज यहां कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की

By JagranEdited By: Published: Thu, 14 Jun 2018 05:30 PM (IST)Updated: Thu, 14 Jun 2018 05:30 PM (IST)
पीएम दिला रहे नौ की लकड़ी-नब्बे खर्च से मुक्ति : सरयू
पीएम दिला रहे नौ की लकड़ी-नब्बे खर्च से मुक्ति : सरयू

दुमका : सूबे के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने आज यहां कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक-एक योजना धरातल पर उतर रही हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना एक ऐसी पहल है जिससे लाभुकों को नौ की लकड़ी और नब्बे खर्च से मुक्ति मिलेगी। कहा कि पहले लकड़ी व गोइठा के जलावन से निकलने वाली धुआं से घर की महिलाएं, बच्चे और अन्य सदस्य बीमार पड़ते थे और इलाज पर बड़ी रकम खर्च करने की लाचारी होती थी लेकिन अब जब गैस कनेक्शन घर-घर तक पहुंच रहा है तो इससे एक साथ दो लाभ हो रहा है। लाभुकों को नौ की लकड़ी और नब्बे खर्च से मुक्ति मिल रही है और दूसरा पेड़ों के नहीं कटने से पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।

loksabha election banner

मंत्री ने गुरुवार को दुमका के इंडोर स्टेडियम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एक साथ 51000 लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम की शुरुआत का कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम है। दुमका देश का पहला जिला है जहां प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के 51000 हजार लाभुकों के बीच निश्शुल्क गैस चूल्हा व कनेक्शन का वितरण एक बार में किया जा रहा है। उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन और यहां के उपायुक्त मुकेश कुमार के प्रयासों की सराहना की। सरयू ने विपक्ष खासकर झामुमो पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि सरकार के कामकाज से इन्हें काफी परेशानी हो रही है। जनता के बीच तरह-तरह का भ्रम फैला रहे हैं। कहा कि गिरीडीह और चतरा में भूख से मौत की खबर फैलाकर राज्य को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास विपक्षी दलों ने किया है लेकिन जब इस मामले की जांच कराई गई तो यह स्पष्ट हो चुका है कि गिरिडीह में भूख से कोई मौत नहीं हुई है। वह महिला पूर्व से गंभीर रूप से बीमार थी और रिम्स से उसका इलाज भी चल रहा था। सरयू ने कहा कि विपक्ष को ऐसी साजिश रचने से बाज आना चाहिए।

कार्यक्रम में मौजूद सूबे की समाज कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार साल में महिलाओं के सम्मान व हक के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतार कर सामाजिक विषमता को खत्म करने का काम किए हैं। पहले पक्का का घर, शौचालय व गैस कनेक्शन संपन्नता की निशानी थी लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास, शौचालय व निश्शुल्क गैस कनेक्शन देकर हर गरीब व जरूरतमंद के लिए भी अच्छे दिन ला दिए हैं। डा.लुईस ने कहा कि देश की जनता भी अब विपक्षी दलों की मंशा को भांप चुकी है और उनके वोट बैंक की राजनीति को सिरे से खारिज कर रही है। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि दुमका में तयशुदा लक्ष्य के तहत एक लाख 76000 परिवारों को उज्जवला गैस कनेक्शन के लाभ से जोड़ना है जिसमें अब तक 96705 लाभुक इससे लाभान्वित हो चुके हैं।

शेष 82004 लाभुकों में से अभी 51000 लाभुकों के बीच कनेक्शन वितरित किए जाने के बाद मात्र 30000 लाभुकों के बीच ही कनेक्शन देना शेष बचेगा। कहा कि प्रशासनिक स्तर पर यह प्रयास है कि शेष लाभुकों को भी दो माह में कनेक्शन देकर जिले में उज्ज्वला योजना फेज टू के तहत सूची से वंचित व छूटे हुए गरीब अजजा, अजा के लाभुकों को जोड़ने की कोशिश तेज होगी। उपायुक्त ने कहा कि गुरुवार से प्रारंभ हुआ वितरण अभियान अगले दो दिनों में प्रखंड स्तर पर चलाकर सभी लाभुकों को लाभान्वित किया जाएगा। कार्यक्रम को 20 सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश दत्ता ने भी संबोधित किया जब कि मौके पर दुमका ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के 10 लाभुकों के बीच सांकेतिक तौर पर कनेक्शन का वितरण मंत्री सरयू राय एवं डॉ. लुईस मरांडी ने किया। मौके पर डीडीसी वरुण रंजन, डीआरडीए निदेशक दिलेश्वर महतो, एसडीओ राकेश कुमार, जिला खाद्य आपूíत पदाधिकारी शिवनारायण यादव, एनईपी निदेशक विनय कुमार ¨सकू समेत भाजपा नेता मुकेश अग्रवाल, मृणाल मिश्र, नीरज भंडारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व लाभुक मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.