जागरण संवाददाता, दुमका: फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल में मंगलवार से अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो गई। अब यहां गर्भवती महिलाओं की मात्र 323 रुपये में जांच होगी। उपायुक्त राजेश्वरी ने पीपीपी मोड पर खुले कक्ष का विधिवत उद्घाटन किया।
उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा और अधीक्षक डॉ. रवींद्र कुमार से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। प्रबंधक ऋतुराज से उपायुक्त ने कहा कि यहां आने वालों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। प्रयास किया जाए कि यहां आने वाली महिलाएं पूरी तरह से संतुष्ट होकर जाएं। सिविल सर्जन ने बताया कि पहले यहां पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा थी, लेकिन चिकित्सक के चले जाने के कारण एक सप्ताह से बंद हो गई थी। अब मणिपाल की हेल्प मैप डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड इस नए सेंटर का संचालन करेगी। सेंटर प्रबंधक ऋतुराज ने बताया कि गर्भवती महिलाओं से शुल्क के रूप में 323 रुपये लिए जाएंगे। पेट संबंधी हर तरह की जांच की जाएगी। मुख्यमंत्री जननी शिशु सुरक्षा योजना के अधीन आने वाली महिलाओं से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। पहाड़िया व बीपीएल परिवारों को निश्शुल्क सुविधा देने के लिए अभी अधिकारियों से दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। आदेश मिलने पर ही दोनों वर्ग को निश्शुल्क सुविधा दी जा सकेगी। बताया कि कोई भी महिला सुबह 10 से शाम 5 बजे तक जांच करा सकती है।
----------------------
कुपोषित श्रेणी के बच्चों को मिलेगी अतिरिक्त राशि
संवाद सूत्र, चिकनिया: जामा प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में मध्याह्न भोजन योजना की स्टेयरिग सह मॉनिटरिग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि कोविड-19 को देखते हुए मध्याह्न भोजन योजना की कुकिग कॉस्ट की राशि सितंबर माह तक एवं चावल का वितरण दिसंबर माह तक सभी शिक्षकों के माध्यम से छात्रों के घर-घर जाकर सुनिश्चित किया गया है।
इस दौरान मध्याह्न भोजन योजना प्राधिकरण के तहत सभी बच्चों को कुकिग कॉस्ट के समतुल्य चना, दाल, सरसों तेल व आलू दिए जाने को लेकर चर्चा की गई। कुपोषित श्रेणी में आने से प्रखंड के सभी बच्चों को अलग से 42 दिन के लिए अतिरिक्त तीन रुपया 35 पैसा प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाएगा। बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी लीला कुमारी उपाध्याय, सखीचंद्र दास, बीरेंद्र अंबष्ठ, पाले किस्कू, अनूप कुमार आदि थे।
दुमका में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!