Move to Jagran APP

नए साल में दुमका की डेढ़ दर्जन सड़कें हो जाएंगी चकाचक

झारखंड की उप राजधानी दुमका के लिए नया साल सड़कों के मामले में खास होगा। दुमका की मुख्य सड़कें तो चकाचक होंगी ही। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़कों का जाल बिछेगा।

By JagranEdited By: Published: Thu, 23 Sep 2021 09:41 PM (IST)Updated: Thu, 23 Sep 2021 09:41 PM (IST)
नए साल में दुमका की डेढ़ दर्जन सड़कें हो जाएंगी चकाचक
नए साल में दुमका की डेढ़ दर्जन सड़कें हो जाएंगी चकाचक

झारखंड की उप राजधानी दुमका के लिए नया साल सड़कों के मामले में खास होगा। दुमका की मुख्य सड़कें तो चकाचक होंगी ही साथ ही ग्रामीण पथों का भी जाल बिछेगा। इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने आधा दर्जन और ग्रामीण कार्य विभाग ने एक दर्जन सड़कों का टेंडर आमंत्रित किया है। बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन योजनाओं का शिलान्यास भी कर दिए हैं। अब उम्मीद है कि ये योजनाएं अक्टूबर-नवंबर माह से धरातल पर उतरने लगेंगी। पथ निर्माण विभाग इन योजनाओं पर 11,998 लाख रुपये और ग्रामीण कार्य विभाग 1792 लाख रुपये खर्च करेगी। इसके अलावा दुमका से बासुकीनाथ तक 10 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण एनएच के माध्यम से कराया जाएगा। इस कार्य पर एनएच 114 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। यह काम भी शीघ्र प्रारंभ होने वाला है। जाहिर है इन सड़कों का निर्माण होने से अभी हिचकोले खाकर आवागमन करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। अभी पथ निर्माण विभाग की अधिकांश सड़कों की हालत ठीक नहीं है। ऐसे में, इन सड़कों के बन जाने से नए साल में आवागमन के क्षेत्र में यह इलाका बेहतर हो सकेगा।

loksabha election banner

---------

ये है पथ निर्माण विभाग की योजनाएं

------------

पथ का नाम - प्राक्कलित राशि लाख में

---------------------

गोड्डा-रामगढ़ गुहियाजोरी पथ - 3934.7920

नोनीहाट-बासुकीनाथ कैराबनी पथ - 2746.7100

ठाढ़ीमोड़ से ठाढ़ीहाट सिदुरिया पथ - 1138.7890

दुमका-हंसडीहा पथ पर भुरभुरी पुल निर्माण - 1093.9200

गरडी पथ का पुर्ननिर्माण - 2921.5300

पत्ताबाड़ी- मसानजोर पथ - 163.0000

-------------------------------------------------

ये है ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कें

------------------------------

पथ का नाम - प्राक्कलित राशि

---------

निपनिया से बेलियाजोर - 181.5260

कालीपाथर से बरमसिया - 121.1620

कुसुमडीह से महादेवसोल - 112.6520

दिग्घी से कोदोखिचा - 143.8580

घासीपुर हटिया से चापुड़िया - 124.9310

रानीबहाल बंदरकोला से पहाड़िया टोला- 116.6780

जरमुंडी जीतजोरी से मचकोल - 176.9490

जरमुंडी बुढ़ीकुरुवा से कपरजोड़ा - 356.6670

बड़ापाथर से खैरबनी - 98.8360

रानीबहाल चीरुडीह आरइओ पथ - 21.7710

----

वर्जन

------------

पथ निर्माण विभाग की आधा दर्जन योजनाओं का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिलान्यास कर दिया है। सभी योजनाओं का टेंडर आमंत्रित किया जा चुका है। टेंडर फाइनल होते ही योजनाओं पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा। उम्मीद है कि सभी योजनाओं पर अक्टूबर और नवंबर माह में कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

डा. हरेंद्र कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, दुमका

---------

ग्रामीण कार्य विभाग से एक दर्जन नए सड़कों का निर्माण होना है। सितंबर के अंतिम सप्ताह में कई सड़कों के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। कुछ एक सड़कों का टेंडर निस्तार का कार्य अंतिम चरण में है। उम्मीद है कि इन सड़कों का निर्माण कार्य अक्टूबर के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगा।

कनक कुमार, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग

---------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.