Move to Jagran APP

दुमका में छात्राओं का दबदबा, शिवानी-सबा जिला टापर

जागरण संवाददाता दुमका संताल परगना में इस वर्ष जैक बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में छात्रों ने

By JagranEdited By: Published: Thu, 29 Jul 2021 08:50 PM (IST)Updated: Thu, 29 Jul 2021 08:50 PM (IST)
दुमका में छात्राओं का दबदबा, शिवानी-सबा जिला टापर
दुमका में छात्राओं का दबदबा, शिवानी-सबा जिला टापर

जागरण संवाददाता, दुमका : संताल परगना में इस वर्ष जैक बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में छात्रों ने अव्वल प्रदर्शन किया है। खास कर पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष संताल परगना के नतीजे में तकरीबन 23.01 फीसद अधिक छात्रों ने सफलता हासिल की है। जैक के क्षेत्रीय कार्यालय दुमका के ओएसडी अश्विनी कुमार ने परिणाम पर हर्ष जताते हुए कहा कि इस वर्ष संताल परगना से 740031 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें कुल 70078 परीक्षार्थियों ने

loksabha election banner

सफलता हासिल की है। मात्र 422 छात्रों का परिणाम पेडिग आया है। इस वर्ष सफलता का प्रतिशत 94.66 है जबकि पिछले वर्ष यह 71.65 फीसद था। इस वर्ष 23.01 फीसद अधिक परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। दुमका जिले में इस वर्ष छात्राओं ने छात्रों को पछाड़ते हुए जिला टाप किया है। दुमका के रामगढ़ प्रखंड के प्लस टू हाईस्कूल की छात्रा शिवानी गुप्ता और काठीकुंड प्रखंड के आरके उच्च विद्यालय

की छात्रा सबा परवीन 474 अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का साबित किया है।

----------------------

दुमका में 92.83 फीसद परीक्षार्थियों ने हासिल की सफलता

---------

दुमका जिले में इस वर्ष मैट्रिक में कुल 14464 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थीं। इसमें प्रथम श्रेणी से पास होने वाले परीक्षार्थियों की कुल संख्या 7829 है। द्वितीय श्रेणी से 5094 एवं तृतीय श्रेणी में मात्र 505 छात्र शामिल हैं। जबकि असफल होने वाले छात्रों की संख्या 907 है जो कुल सफलता के अनुपात में मात्र 6.27 फीसद है।

दुमका जिले में इस वर्ष कुल 7024 छात्र एवं 7440 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थीं। इसमें 4111 छात्र एवं 3718 छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुई हैं। जबकि 2380 छात्र एवं 2764 छात्राएं द्वितीय एवं 208 छात्र एवं 297 छात्राएं तृतीय श्रेणी में पास की हैं। जबकि मारजिनल में 327 छात्र एवं 580 छात्राएं शामिल हैं। इस वर्ष दुमका में छात्रों के सफल होने का प्रतिशत 94.66 एवं छात्राओं के सफल होने का प्रतिशत 91.11 फीसद है। जबकि जिले में सफलता का प्रतिशत 92.83 फीसद है। जबकि पिछले साल यह प्रतिशत 72.13 फीसद ही था।

------------------------------------------

शिवानी बनना चाहती है बैंक अधिकारी संवाद सहयोगी, रामगढ़ (दुमका) : पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी मैट्रिक की परीक्षा में रामगढ़ के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारते हुए जिला में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। रामगढ़ स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा रामगढ़ बाजार निवासी शिवानी गुप्ता 94.8 प्रतिशत अंक लाकर जिला में सर्वोच्च स्थान प्राप्त की है। शिवानी गुप्ता को 474 अंक प्राप्त हुआ है। शिवानी गुप्ता ने दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए कहा कि वह आगे चलकर इंटर में गणित पढ़ना चाहती है जो बैंक में करियर बनाने में उसकी मदद करेगी। वह अपना करियर बैंकिग सेवा में बनाना चाहती है। शिवानी गुप्ता रामगढ़ के भूतपूर्व मुखिया सीताराम साह की पोती है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने दादा सीताराम साह, पिता श्यामसुंदर गुप्ता, माता डिपल देवी, चाचा-चाची समेत गुरुजनों को दिया है। रामगढ़ स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के टाप टेन में अधिकतर लड़कियां ही शामिल है। सुप्रिया कुमारी ने 93.6 प्रतिशत लाकर विद्यालय का सेकेंड टापर बनी है। इधर काठीकुंड आरके हाई स्कूल की छात्रा सबा परवीन भी जिला टापर है। सबा ने भी 474 अंक हासिल किया है। सबा के पिता का नाम इजाजुल हक और मां का नाम कलिमा परवीन है।

------------------------------------------------

संत तेरेसा की सभी 145 छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण

दुमका के संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय दुधानी दुमका की छात्राओं ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभाओं से सबको प्रभावित किया है। इस वर्ष यहां से 145 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थीं और ये सभी प्रथम श्रेणी में पास हुई हैं। स्कूल की छात्रा अर्पिता कुमारी 89.20 फीसद अंक लाकर स्कूल टापर बनीं हैं जबकि दूसरे पायदान पर आयुषी मुखर्जी है। आयुषी को 88.20 फीसद अंक मिला है। स्मृति रानी 88 फीसद अंक हासिल कर तीसरे पायदान पर हैं। जबकि अंजली कुमारी को 87.80 फीसद अंक लाकर चौथे, अनामिका कुमारी एवं स्वीटी कुमारी 87.60 फीसद अंक लाकर पांचवें पायदान पर, सोनी किस्कू 87.40 फीसद अंक लाकर छठे पर, रिया कुमारी और काजल कुमारी 87.20 फीसद अंक लाकर सातवें पर, सुनीता मरांडी 87 फीसद अंक लाकर आठवें पर, तेरेसा किस्कू, जीनत अमान, निकिता नंदी एवं सरिता कुमारी 86.80 फीसद अंक लाकर नौवें स्थान पर और सोनी कुमारी 86.60 फीसद लाकर 10 वें पायदान रहीं। विद्यालय की छात्राओं के प्रदर्शन पर स्कूल प्रबंधन ने प्रसन्नता जताई है। स्कूल की प्रधानाध्यापिक सिस्टर मेरी तेरेसा भेंगरा हर्ष जताते हुए छात्राओं के बेहतर भविष्य की कामना की है।

--------------

बाक्स मैटर

---------------------

संत तेरेसा स्कूल की टापर बनीं कृषक की बेटी अर्पिता

--

जरमुंडी बदरामपुर की अर्पिता कुमारी का सपना है बैंक अधिकारी बनने का

--

बासुकीनाथ (दुमका) :

जरमुंडी के ग्राम पंचायत राजा सिमरिया के बदरामपुर निवासी अर्पिता कुमारी ने जैक बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में 89.20 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे स्कूल में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने में सफलता पाई है। अर्पिता कुमारी का लक्ष्य बैंकिग क्षेत्र में करियर बनाना है। वह आगे की पढ़ाई पूरा कर बैंक अधिकारी बनना चाहती है। अर्पिता कुमारी जरमुंडी प्रखंड के राजा सिमरिया पंचायत के बदरामपुर गांव के निवासी प्रगतिशील कृषक सह जिला परिषद सदस्य व सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल व माता अशोका देवी की पुत्री हैं। अर्पिता कुमारी ने अपने पिता जयप्रकाश मंडल के द्वारा संचालित न्यू सिद्दू कान्हु विद्यालय बदरामपुर से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी। बाद में उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए दुमका के संत तेरेसा स्कूल में नामांकन कराया जहां छठी से लेकर 10 वीं तक की पढ़ाई की। अर्पिता ने सफलता का श्रेय अपनी मम्मी-पापा के अलावा संत तेरेसा ग‌र्ल्स हाई स्कूल दुधानी दुमका के प्रधानाध्यापिका सिस्टर मेरी तेरेसा भेंगरा, शिक्षक श्यामाकांत प्रसाद को देती है। अर्पिता की सफलता पर उसकी दादी धनेश्वरी देवी और स्वजन काफी खुश हैं। एक छोटे से सुदूर ग्रामीण इलाके से आने वाली बच्ची के इस शानदार सफलता पर स्वजनों के अलावा आसपास गांव के ग्रामीण, शुभचितक, रिश्तेदार भी काफी गदगद है।

---------------------------

टीवी मैकेनिक की बेटी आयुषी बनीं सेकेंड स्कूल टापर

--------

संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय दुमका की छात्रा आयुषी मुखर्जी अपने स्कूल की सेकेंड टापर है। आयुषी के पिता

आशुतोष मुखर्जी टीवी मैकेनिक हैं जबकि मां मिताली मुखर्जी गृहणी हैं। आयुषी भी बैंक पीओ बनना चाहती है। अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं विद्यालय के शिक्षकों को दिया है। अभी आयुषी अपनी नानी के घर में है। परीक्षाफल मिलने आने के बाद उसकी नानी बबली चक्रवर्ती काफी खुश हैं। वह अपने नतिनी की सफलता से काफी खुश हैं।

--------------------------- ------------------------------

टेबुल में दुमका के अव्व्ल छात्रों की सूची

-------------------

स्कूल का नाम - प्राप्तांक

------------- -------------------

हाई स्कूल रामगढ़ - 474

आरके हाई स्कूल काठीकुंड - 474

हाई स्कूल हरिपुर, जरमुंडी - 472

हाई स्कूल ठाढ़ीहाट, रामगढ़ - 472

हाई स्कूल ठाढ़ीहाट, कुश्यिाम - 472

बाल भारती हाई स्कूल, दुमका - 471

हाई स्कूल रामगढ़ - 468

हाई स्कूल रामगढ़ - 467

आरके हाई स्कूल काठीकुंड - 466

केजीवीभी मसलिया - 464

प्लस टू जिला स्कूल - 463

हाईस्कूल ठाढ़ीहाट, कुश्यिाम - 463

आरके हाईस्कूल काठीकुंड - 462

संत मेरी हाई स्कूल दुमका - 462

हाई स्कूल रामगढ़ - 461

हाई स्कूल ठाढ़ीहाट कुश्यिाम - 461

हाई स्कूल ठाढ़ीहाट कुश्यिाम - 460

आरके हाई स्कूल काठीकुंड - 459

हाई स्कूल ठाढ़ीहाट कुश्यिाम - 459

विजय राय जजातीय हाई स्कूल - 459

हाई स्कूल रामगढ़ - 458

हाई स्कूल ठाढ़ीहाट कुश्यिाम - 458

-------------------------------------------------

बाल भारती स्कूल दुमका का परीक्षा परिणाम

-------------------------------

छात्र का नाम - प्राप्तांक

-------------------- -----------------

नितेश राणा - 471

आदित्य गुप्ता - 449

निशा कुमारी - 442

युवराज कुमार साहा - 433

रोशन शर्मा - 429

बमबम कुमार - 425

सचिन कुमार गुप्ता - 423

काजल कुमारी - 423

महादेव सोरेन - 416

प्रेमदयाल मंडल - 412

----------------------------------------

रामकृष्ण आश्रम हाई स्कूल का परिणाम

------------------------

छात्र का नाम - प्राप्तांक

------------- ---------------

मो.मुन्ना आलम - 409

वेलसन हांसदा - 407

सुनीराम मुर्मू - 396

जयनारायण राय - 396

मुकेश हांसदा - 395

मो.इरफान अंसारी - 385

विकास कुमार - 384

हरिश्वेर वर्धन - 377

निखिल कुमार - 374

राजकुमार पंडित - 372

अमृत कुमार - 371

---------------------------------------------

प्लस टू नेशनल उच्च विद्यालय दुमका

---------------

छात्र का नाम - प्राप्तांक

--------- --------------

सोनू कुमार - 425

रामचंद्र टुडू - 425

राजा कुमार - 425

रोशन कुमार - 423

चिपू राय - 422

संतोष खैरा - 422

राहुल कुमार ठाकुर - 419

आकाश मिस्त्री - 416

दास सोरेन - 415

पवित्र कुमार मंडल - 412

ऋषभ कुमार कापरी - 412

बिट्टू कुमार सिंह - 412

मनीष कुमार यादव - 409

नागेंद्र मंडल - 408

आनंद कुमार - 406

रवि हेंब्रम - 406

-------------------------------------

प्लस टू जिला स्कूल दुमका

----------------------------

छात्र का नाम - प्राप्तांक

------------ ----------------

अकरम खान - 463

पीयूष कुमार मिश्रा - 452

मुन्ना रजक - 451

आर्यन राज - 450

शमीम अंसारी - 448

आर्यन रजक - 448

अनिकेत कुमार सिन्हा - 448

मो.अरबाज - 446

राहुल किस्कू - 442

आदित्यनाथ ठाकुर - 442

---------------------------------------------

दुमका के 10 अव्वल छात्र-छात्राएं

------------------

01: शिवानी गुप्ता, हाई स्कूल रामगढ़-474

01: सबा परवीन, आरके हाई स्कूल, काठीकुंड-474

02: विकास यादव, हाई स्कूल ठाड़ीहाट-कुशियाम-472

02: सपन कुमार मंडल, हाई स्कूल ठाड़ीहाट-कुशियाम-472

02: उत्तम कुमार, हाई स्कूल, हरिपुर-472

03: नितेश कुमार, बाल भारती उच्च विद्यालय, दुमका-471

04: सुप्रिया कुमारी, हाई स्कूल रामगढ़-468

05: साजन कुमार मंडल, हाई स्कूल, रामगढ़-467

06: वसीम जाफर, आरके हाई स्कूल, काठीकुंड-466

07: शीला कुमारी-कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, मसलिया-464

08: राहुल दत्ता, हाई स्कूल ठाड़ीहाट-कुशियाम-463

08: अकरम खान, प्लस टू जिला स्कूल, दुमका-463

09: फरहत जहां, आरके हाई स्कूल, काठीकुंड-462

10: अनन्या कुमारी, हाई स्कूल, रामगढ़-461

10: सचिन नंदी, हाई स्कूल, ठाड़ीहाट-कुशियाम-461

-------------------------------------------------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.