आधा किलोमीटर दूर से ग्रामीण लाते हैं पानी
रामगढ़ प्रखंड के कोआम पंचायत अंतर्गत

आधा किलोमीटर दूर से ग्रामीण लाते हैं पानी
संवाद सहयोगी, रामगढ़(दुमका) : रामगढ़ प्रखंड के कोआम पंचायत अंतर्गत बाबू पाटोजोरिया गांव में 14वें वित्त आयोग की राशि से लगाया गया जलमीनार तीन माह से खराब होने के कारण ग्रामीणों को पेयजल के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण आधा किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हो रहे हैं। गांव के बीटी सोरेन बारिश मुर्मू, मलिन मरांडी, मुन्नी मुर्मू, अंशु किस्कु, बुधन मरांडी, मास्टर मुर्मू, राजू मरांडी, सुखलाल टुडू, शीतल सोरेन समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 14वें वित्त आयोग की राशि से बीच टोला में सोलर पंप से संचालित जल मीनार का निर्माण कराया गया था। चापाकल में मोटर लगाकर टंकी में पानी चढ़ाया जाता था। उसी पानी से बीच टोला के ग्रामीण अपनी प्यास बुझाते थे। विगत तीन माह से यह योजना पूरी तरह खराब हो गई है जिसके कारण काफी कठिनाई होती है। कई बार पंचायत के मुखिया एवं जलसहिया से इसे ठीक कराने का अनुरोध किया। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि उन लोगों को आधा किलोमीटर दूर स्कूल के पास स्थित चापाकल या नीचे टोला में स्थित चापाकल से पानी लाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले हाथ से चलाने वाला चापाकल ही ठीक था जो कभी खराब नहीं होता था। ग्रामीणों को इसमें किसी प्रकार की कठिनाई नहीं थी। इसे बंद करके जब से मोटर लगा दिया गया तब से अक्सर कुछ ना कुछ खराबी होती रहती थी। लेकिन इस बार तीन माह से योजना पूरी तरह ठप हो गई है। जिसके कारण हैंडपंप से पानी भी नहीं निकाल पा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रखंड एवं जिला के अधिकारी से इसे जल्द से जल्द ठीक कराने का अनुरोध किया है। ताकि बीच टोला के लोगों को पेयजल के लिए भटकना न पड़े।
Edited By Jagran