मोटरसाइकिल से फिसलकर गिरने से पति-पत्नी व बच्ची घायल
गोपीकांदर थाना क्षेत्र के रांगा मिशन के

मोटरसाइकिल से फिसलकर गिरने से पति-पत्नी व बच्ची घायल
संवाद सूत्र, गोपीकांदर (दुमका) : गोपीकांदर थाना क्षेत्र के रांगा मिशन के निकट एक मोटरसाइकिल पर सवार पति, पत्नी व तीन वर्षीय बच्ची गिरकर घायल हो गई। तीनों को इलाज के लिए गोपीकांदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां तीनों का प्राथमिक इलाज कर चिकित्सक डा.पंचम लाल ने कहा कि बेहतर इलाज के लिए तीनों को फूलोझानो मेडिकल कालेज व अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद के बारे में कोल्हा ग्राम निवासी बाइक चालक मोहन मरांडी ने बताया कि वह अपनी पत्नी लीली मुर्मू और बेटी आकांक्ष मरांडी के संग बाइक से गोपीकांदर जा रहा था। इसी दौरान पत्नी की साड़ी का पल्लू मोटरसाइकिल के पिछले पहिया में फंस गया और बाइक असंतुलित होकर फिसल गई।
Edited By Jagran