लाभुकों के बीच दूसरे चरण का धोती-साड़ी वितरण की प्रक्रिया शुरू
जामा प्रखंड क्षेत्र के सभी 23 पंचायतों के जन

लाभुकों के बीच दूसरे चरण का धोती-साड़ी वितरण की प्रक्रिया शुरू
संवाद सहयोगी, जामा (दुमका) : जामा प्रखंड क्षेत्र के सभी 23 पंचायतों के जन वितरण दुकानदार को शुक्रवार सोना सोबरन धोती साडी़ योजना के तहत दूसरे चरण का धोती साड़ी एवं लूंगी का वितरण की प्रक्रिया शुरू की गई। बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव के द्वारा तपसी, सिमरा, सिकटिया, भैरवपुर, लगला पंचायत के डीलरों को धोती साड़ी आवंटित किया गया।
प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी हरे कृष्ण देव ने बताया कि 25 जून को बारा, थानपुर, सरसाबद, बेदिया, सहित सभी पंचायत को धोती साड़ी का आवंटित करा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जामा प्रखंड में अंत्योदय कार्डधारियों की संख्या 5517 एवं पीएच कार्डधारियों की संख्या 20690 है। दोनो ही प्रकार के लाभुकों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस दौरान बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने बताया कि सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए एक लाभुक को एक साडी़ और धोती अथवा लूंगी का वितरण जनवितरण प्रणाली के विक्रेता के पोस मशीन में अंगूठा लगाकर किया जाना है और सभी लाभुकों को लाभ दिया जा रहा है।
साथ ही बताया गया कि जिन लाभुकों का हरा राशन कार्ड 30 नवंबर तक बना हुआ है वैसे लाभुकों को वालों को भी अगले फेज में महीने लाभ मिल सकता है। इस अवसर पर डीलर प्रफुल्ल राउत, नरेंद्र खिरहर, एसएसजी घोडीबाद, होपना मुर्म, मोनिका हेम्ब्रम, मणीकांत दर्वे, मितल पुजहर सहित अनेकों दुकानदार एवं लाभुक मौजूद थे।
Edited By Jagran