गंधवनिक समाज के कुलदेवी गंधेश्वरी माता की पूजा शुरू
मसलिया प्रखंड के तिलाबाद गांव के

गंधवनिक समाज के कुलदेवी गंधेश्वरी माता की पूजा शुरू
संवाद सूत्र, मसलिया (दुमका) : मसलिया प्रखंड के तिलाबाद गांव के गंधवनिक समाज की कुलदेवी गंधेश्वरी माता का तीन दिवसीय पूजा अनुष्ठान सोमवार से विधि-विधान से शुरु हुआ। तीन दिवसीय इस पूजा को लेकर गंधवनिक समाज के ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है। पूजा के दौरान माता के चरणों में 108 कमल के फूल व बेलपत्र सहित अन्य पूजा सामग्रियां अर्पित कर पूरे विधि-विधान से आराधना की गई। पूजा का आयोजन रजनीकांत साधु व नंदलाल साधु के वंशज वर्षों से करते आ रहे हैं। मान्यता है कि माता के दरबार में माथा टेकने से श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी होती है।
Edited By Jagran