जागरण संवाददाता, दुमका : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले रविवार को शहर के अलावा सरैयाहाट व जामा में बैठक हुई। इस दौरान शिक्षक नेताओं ने कहा कि सरकार से सरकारी सहायता प्राप्त करने के लिए बैठक में आंदोलन की रणनीति बनाई गई है। 10 से 17 जनवरी तक पारा शिक्षक विभिन्न मंत्री और विधायक के आवास पर धरना देंगे।
आउटडोर स्टेडियम में प्रखंड अध्यक्ष सुकदेव ठाकुर की अगुवाई में बैठक करते हुए राज्य कमेटी सदस्य मोहन मंडल ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने पारा शिक्षकों को प्रताड़ित किया है। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। हेमंत सरकार भी अपने वादे से मुकर रही है। एक वर्ष पूरा होने को है लेकिन सरकार पारा शिक्षकों के विषय में टालमटोल कर रही है। हादसे में जान जाने वाले पारा शिक्षकों कोई मदद नहीं दी जा रही है। उपसंयोजक संतोष पंडित ने बताया कि अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को 20 माह से मानदेय नहीं मिला है। सरकार अविलंब भुगतान करे। स्थायीकरण और वेतनमान को भी सरकार जल्द लागू करे। उन्होंने कहा दस जनवरी को जिला में बैठक होगी। वहीं 17 जनवरी को सत्ता पक्ष के विधायक आवास में धरना, 24 को कैबिनेट मंत्री आवास में धरना व दस फरवरी को रांची में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। बैठक में मनोज कुमार साह, विजय कुमार साह, सुनील पांडे, शिवनंदन पाल, कमलेश कुमार,सिमोन सोरेन,अनूप भण्डारी, अनवर हुसेन, रहीम अंसारी, दिनेश भंडारी, विजय रवानी, अजीत कुमार, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार आदि पारा शिक्षक मौजूद थे।
इधर, सरैयाहाट आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि करीब 18 वर्षों के आंदोलन में पूर्व की सरकार से सिर्फ आश्वासन के सिवा और कुछ नहीं मिला है। हेमंत सरकार से अपने पूर्व घोषित वादों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की गई। इसके लिए आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में विकास ठाकुर, धनंजय यादव, राजेंद्र कुमार मांझी, कुमार विक्रम, जितेंद्र ठाकुर, मनोज कुमार पोद्दार, मनोज गुप्ता, संजय कुमार, नकुल मंडल, अरविद यादव ,मनोज कुमार चौधरी आदि मौजूद थे।
इधर,चिकनिया में जामा प्रखंड परिसर में सुबोध कुमार लायक की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें आंदोलन की रूप रेखा तैयार की गई। संकुल से जिला तक संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया। सदस्य जयप्रकाश यादव ने बताया कि वर्तमान सरकार तीन महीने के अंदर पारा शिक्षकों को स्थायीकरण और वेतनमान देने की घोषणा चुनाव में कर चुकी है लेकिन एक वर्ष पूरा होने के बावजूद भी सरकार वादाखिलाफी कर रही है। प्रतिदिन पारा शिक्षकों की मौत गंभीर बीमारी, आर्थिक तंगी एवं दुर्घटना से हो रही है। परन्तु अल्प मानदेय के अलावा सरकार और कोई लाभ नहीं दे रही है। बैठक में धर्मेन्द्र राय, राजीव पंजियारा, राजेन्द्र नाथ मांझी, बसंत लायक, रोहित कुमार मंडल, मधुमंगल नाग आदि मौजूद थे।
दुमका में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे