Move to Jagran APP

आयुष्मान लाएगी गरीबों के चेहरों पर मुस्कान : लुईस

दुमका : शहर के आउटडोर स्टेडियम में रविवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के शुभारंभ प

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Sep 2018 06:39 PM (IST)Updated: Sun, 23 Sep 2018 06:39 PM (IST)
आयुष्मान लाएगी गरीबों के चेहरों पर मुस्कान : लुईस
आयुष्मान लाएगी गरीबों के चेहरों पर मुस्कान : लुईस

दुमका : शहर के आउटडोर स्टेडियम में रविवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के शुभारंभ पर प्रमंडलस्तरीय सहिया सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान रांची से प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करनेवालों को मंच पर बुलाकर मंत्रियों के द्वारा सम्मानित किया गया।

loksabha election banner

समारोह को संबोधित करते हुए

समाज कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने कहा कि आज का दिन ना सिर्फ संताल परगना बल्कि पूरे झारखंड तथा पूरे देश के लिए स्वर्णिम दिन है। झारखंड और यहां के लोग सौभाग्यशाली हैं। क्योंकि यहां से ही गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली योजना आयुष्मान भारत का शुभारंभ किया जा रहा है। सरकार ने पिछले 4 वर्षों में गरीबों तथा समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए कई जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं, जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने लगी हैं। देश की जनता सौभाग्यशाली है जो उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा सेवक मिला है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से कोई भी गरीब व्यक्ति 5 लाख तक का मुफ्त बीमा का लाभ उठा सकता है। अपना उपचार किसी भी आयुष्मान भारत से जुड़े सरकारी तथा निजी अस्पताल में बिना किसी खर्च के करा सकता है। अब गरीबों को इलाज के लिए दर-दर भटकने की जरूरत नहीं है। आने वाले समय में कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित नहीं रहेगा। कृषि मंत्री रणधीर ¨सह ने कहा कि आज का दिन पूरे संथाल परगना के लिए ऐतिहासिक दिन है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत वीरों की धरती झारखण्ड से प्रधानमंत्री ने की है। वर्तमान सरकार ने गरीबों के लिए कई कार्य किए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण ऐसे कई योजनाएं सरकार ने गरीबों को ध्यान में रखकर बनायी है। सरकार ने गरीबों को विभिन्न नई योजनाओं के माध्यम से सम्मान देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश के गरीबों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। अब इलाज के अभाव में किसी की मृत्यु नहीं होगी। सरकार ने गरीबों की पीड़ा को समझा है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कई सारी बीमारियों का इलाज प्रतिष्ठित अस्पतालों में मुफ्त कराया जा सकता है तथा मरीज से एक रुपए की भी राशि नहीं ली जाएगी। हमारी सहिया बहने घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करने का कार्य करेंगी। आज से पूर्व भी सहिया बहनों ने सभी क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने कहा कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताए रास्ते पर कार्य कर रही है। केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार ने गरीबों की हर पीड़ा को समझा है। उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया है। इस योजना के तहत कई गंभीर बीमारी का इलाज गरीब परिवार के लोग करा सकते हैं। जिसके लिए उन्हें आज से पूर्व दर-दर भटकना पड़ता था। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत हर अस्पताल में आरोग्य मित्र उपस्थित रहेंगे तथा इस योजना के तहत लाभ लेने वाले मरीजों की हर संभव मदद करेंगे। सरकार ने इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। 14555 पर कॉल कर किसी भी प्रकार की परेशानी को दूर किया जाएगा। सहिया दीदी इस योजना को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगी और विश्वास है कि इनके प्रयास से आयुष्मान भारत सफलता की एक नई कहानी लिखेगा। उपायुक्त मुकेश कुमार ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि निश्चित रूप से आज का दिन दुमका झारखंड तथा पूरे देश के लिए ऐतिहासिक दिन है। योजना के तहत 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा। यह लाभ सामाजिक आíथक गणना के अनुसार दिया जा रहा है। कोई भी गरीब व्यक्ति किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में जाकर इसका लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि सहिया बहने लोगों को जागरुक करने का कार्य करें। सभी जिलों के सूचीबद्ध अस्पताल में 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में योग्य लाभुक करा सकते हैं। जिला प्रशासन सरकार की इस योजना को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी। मंच का संचालन जीवानंद यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने किया। लोगों ने सीधा प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री रघुवर दास के संबोधन को सुना।

इस अवसर पर बोरियो विधायक ताला मरांडी, देवघर के विधायक नारायण दास, पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू, संथाल परगना के आयुक्त भगवान दास, डीआइजी राजकुमार लकड़ा, पाकुड़ के उपायुक्त दिलीप कुमार झा, पुलिस अधीक्षक दुमका किशोर कौशल, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा, नगर परिषद अध्यक्षा श्वेता झा, अमिता रक्षित, सिविल सर्जन डा. अनंत कुमार झा, उपाधीक्षक बीके सिन्हा आदि उपस्थित थे।

इन्हें किया गया सम्मानित

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पप्पू कुमार मिस्त्री, अंकित कुमार, आनंद कुमार, नितेश कुमार, दुलारी देवी को गोल्डन कार्ड दिया गया। कालाजार रोगी गणेश टुडू, शेफाली मुर्मू, नरेश चौधरी, विमल हेंब्रम को प्रोत्साहन राशि दी गई। निक्षय पोषण योजना अंतर्गत वासुदेव हांसदा, अंपा हेंब्रम, वकील टुडू, नूरेन हेंब्रम को प्रशस्ति पत्र दिया गया। मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के तहत सानवी प्रिया को प्रशस्ति पत्र दिया गया। मातृत्व वंदना योजना के तहत रितु देवी, मेघा ¨सह, योति भद्रा को प्रशस्ति पत्र दिया गया। जरमुंडी की प्रतिमा देवी, चंदा देवी, ममता देवी, मधुपुर की निर्मला देवी, सारवां की बबीता देवी, मेहरमा की श्वेता देवी, पोड़ैयाहाट के अनु सोरेन, कुंडहित की तमेन बीवी, जामताड़ा की लुक्खा मुर्मू, पाकुड़ की फिरदौसी बीवी, पाकुड़िया की स्नेह लता हेंब्रम, बरहेट की प्रेम शिला मरांडी, साहिबगंज की प्रीति राय को उत्कृष्ट सहिया पुरस्कार के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर शिकारीपाड़ा की रुद्ध किस्कू, जरमुंडी की अनीता देवी ने अपने अनुभव को लोगों के बीच साझा किया।

आंदोलनकारियों को मिला सम्मान

मंच से मंत्री लुईस मरांडी ने करीब एक दर्जन से अधिक झारखंड आंदोलनकारी मंच के सदस्यों को शाल पहनाकर सम्मानित किया और उनके कार्य की सराहना की। आंदोलनकारी भी सम्मान पाकर बहुत खुश दिख रहे थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.