गोपीकांदर : थाना क्षेत्र के कुश्चिरा गांव में सोमवार की रात शार्ट-सर्किट घर में लगी आग में करीब एक लाख का सामान जलकर राख हो गया। तीन कमरों में रखा एक भी सामान नहीं बचा। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी आग बुझाने में सहयोग किया। गृहस्वामी सतीश पाल के मुताबिक रात को सभी लोग पड़ोस में होनेवाली शादी की तैयारी में लगे थे। इस बीच लोगों ने उसके घर से धुआं निकलते देखा और सूचित किया। जबतक लोग समझ पाते आग छत के ऊपर दहकने लगी थी। हो-हल्ला सुनकर सभी ग्रामीण एकजुटता दिखाते हुए बाल्टी के पानी से आग बुझाने की कोशिश की। आग पर थोड़ी काबू पाने के बाद दो मोटर पंप से पानी के बौछार से करीब तीन घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग ने पहले फूस को चपेट में लिया और इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। तीनों कमरों में आग फैल गई। आग को बुझाने में दो युवक भी मामूली रूप से झुलस गए। यदि बगल में शादी समारोह की तैयारी नहीं रहती तो शायद पूरा घर जलकर राख हो जाता। आगजनी में खाने-पीने का सामान व कपड़ा सहित कई कागजात जलकर राख हो गए। गृहस्वामी ने आíथक सहायता के लिए अंचलाधिकारी राजीव कुमार सिंह को आवेदन दिया है।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।