Move to Jagran APP

गिद्दा की धुन पर युवा महोत्सव का शानदार आगाज

विकास में युवा शक्ति का बड़ा योगदान है। युवाओं की बदौलत ही आज देश विकसित राष्ट्रों को टक्कर दे रहा है।

By Edited By: Published: Sat, 01 Dec 2018 06:58 AM (IST)Updated: Sat, 01 Dec 2018 10:59 AM (IST)
गिद्दा की धुन पर युवा महोत्सव का शानदार आगाज
गिद्दा की धुन पर युवा महोत्सव का शानदार आगाज
धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलाचल विश्वविद्यालय के पहले इंटर कॉलेज युवा महोत्सव अंतर्नाद 2018 का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। गुरुनानक कॉलेज में आयोजित महोत्सव का उद्घाटन सासद पशुपतिनाथ सिंह, टुंडी विधायक राजकिशोर महतो, कुलपति डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव, गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष दिलजोन सिंह और कॉलेज के प्राचार्य प्रो. पी शेखर ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत शबद कीर्तन से हुई। इसके बाद जब छात्राएं गिद्दा डांस के लिए मंच पर उतरीं तो महफिल पूरे जोश और उत्साह से भर उठा। युवाओं के लिए प्रेरणा का उत्सव : सांसद सासद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को प्रेरणा देने के लिए होते हैं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए कहा कि देश के विकास में युवा शक्ति का बड़ा योगदान है। युवाओं की बदौलत ही आज देश विकसित राष्ट्रों को टक्कर दे रहा है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार ने शिक्षा नीति को रोजगारोन्मुखी बनाने की पहल की सराहना की। पढ़ो और लड़ो नहीं बल्कि पढ़ो और संघर्ष करो : कुलपति स्व. महतो का नारा था पढ़ो और लड़ो। पर मैं कहता हूं पढ़ो और संघर्ष करो। यह कहना था विवि के कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव का। उन्होंने कहा कि बीबीएमकेयू पहला विश्वविद्यालय है जहा कला और संस्कृति जैसे विषय सहित सात नए विषय सामान्य शुल्क पर पढ़ाए जा रहे हैं। विवि के नये भवन को लेकर आर्किटेक्ट से बात हो चुकी है और जून 2020 तक भवन निर्माण कर हैंडओवर करने की बात कही है। इनकी रही मौजूदगी विवि के रजिस्ट्रार डॉ पी महतो, डीएसडब्ल्यू डॉ. एसके सिन्हा, प्रॉक्टर डॉ. मीना श्रीवास्तव, विवि के सभी डीन व पीजी विभागाध्यक्ष, कॉलेजों के प्राचार्य, आयोजन सचिव डॉ रंजना दास, आरएस चैहल, मिल्टन पार्थसारथी व अन्य मौजूद थे। -------------- झाकी में दिखे अलग-अलग रंग, आरएस मोर कॉलेज विजेता युवा महोत्सव को लेकर कॉलेज छात्र-छात्राओं की ओर से मनमोहक झाकी निकाली गई। झारखंड की विविध संस्कृति को दर्शाती झांकी में कुलपति स्वयं भी शामिल हुये। नेतृत्व पीजी विभाग ने किया। इसके साथ ही पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, गुरुनानक कॉलेज, बीएसएस महिला कॉलेज सहित अन्य कॉलेज की टीमें शामिल हुई। आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर झांकी का विजेता बना। दूसरे नंबर पर आरएसपी कॉलेज व तीसरे पर बोकारो स्टील सिटी कॉलेज की टीम रही। कोयला मजदूर और छऊ नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र झाकी में कोयलांचल का अक्स भी दिखा जिसमें कोयला उद्योग से जुड़े मजदूर के प्रतिरूप को दर्शाया गया। इसके साथ ही छऊ नृत्य जैसे कई दृश्य दिखाई दिए। ---------- क्विज में फाइल राउंड में पहुंचे पांच कॉलेज - स्वामी रामकृष्ण परमहंश टीटी कॉलेज बोकारो - आरएसपी कॉलेज बेलगड़िया - पीके राय मेमोरियल कॉलेज - एसएसएलएनटी महिला कॉलेज - गुरुनानक कॉलेज -------- ग्रुप सांग इंडियन प्रतियोगिता में शामिल कॉलेज पीके राय कॉलेज, गुरुनानक कॉलेज व बोकारो स्टील सिटी कॉलेज ---------- 50 फीसद से भी कम रही धनबाद-बोकारो के कॉलेजों की भागीदारी विवि के पहले युवा महोत्सव में भाग लेनेवाले कॉलेजों की भागीदारी 50 फीसद से भी कम रही। विवि की सूची में शामिल 43 कॉलेजों में 16 ही शामिल हुये। इन कॉलेजों की रही भागीदारी - अल हबीब टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज - बीबीएमबीएड कॉलेज बोकारो - बीबीएम कॉलेज बलियापुर - बीएसके कॉलेज मैथन - बीएसएस महिला कॉलेज - बोकारो महिला कॉलेज - बोकारो स्टील सिटी कॉलेज - चास कॉलेज - केबी कॉलेज बेरमो - पीके राय कॉलेज - आरएस मोर कॉलेज - - आरएसपी कॉलेज - एसएसएलएनटी कॉलेज - सिंदरी कॉलेज - स्वामी रामकृष्ण परमहंश टीटी कॉलेज बोकारो - गुरुनानक कॉलेज --------------- यूथ फेस्टिवल के पहले दिन आयोजित इवेंट - ग्रुप सांग इंडियन - लाइट वोकल सोलो - सेमी क्लासिकल वोकल - क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो परकशन - वेस्टर्न वोकल - ग्रुप सांग वेस्टर्न - क्विज, डिबेट, पोएम रीडिंग और इलॉक्यूशन - रंगोली, पोस्टर मेकिंग, कोलाज, क्ले मॉडलिंगऔर कार्टूनिंग --इनसेट-- क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो नॉन परकशन इवेंट स्थगित क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो नॉन परकशन के लिए एक ही कॉलेज से इंट्री आने की वजह से इस इवेंट को स्थगित कर दिया गया। ---------------- यूथ फेस्ट में आज होनेवाले इवेंट सुबह नौ बजे - एक एक्ट प्ले दोपहर डेढ़ बजे - माइम दोपहर ढाई बजे- स्किट शाम 4.30 बजे - क्विज फाइनल शाम 6 बजे - मिमिक्री शाम 6.30 बजे - क्लासिकल डांस शाम 7.30 बजे - क्लासिकल वोकल सोलो ऑन स्पॉट पेंटिंग और इंस्टॉलेशन

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.