बंद खदानों को चालू कराने को ले संयुक्त मोर्चा समर्थकों ने किया प्रदर्शन, आंदोलन की घोषणा
सलानपुर कोलियरी के बंद पड़े पांच व तीन नंबर भूमिगत खदानों को चालू कराने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा समर्थकों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। कोलियरी कार्यालय के समक्ष जुटे मोर्चा समर्थकों ने प्रबंधन पर साजिश के तहत खदानों को बंद करने का आरोप लगाया। मजदूरों के साथ यूनियन प्रतिनिधि पांच व तीन नंबर भूमिगत खदान से जुलूस की शक्ल में कोलियरी कार्यालय पहुंचे।

संवाद सहयोगी, कतरास : सलानपुर कोलियरी के बंद पड़े पांच व तीन नंबर भूमिगत खदानों को चालू कराने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा समर्थकों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। कोलियरी कार्यालय के समक्ष जुटे मोर्चा समर्थकों ने प्रबंधन पर साजिश के तहत खदानों को बंद करने का आरोप लगाया। मजदूरों के साथ यूनियन प्रतिनिधि पांच व तीन नंबर भूमिगत खदान से जुलूस की शक्ल में कोलियरी कार्यालय पहुंचे। वहां धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के समर्थकों द्वारा दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरना मंच से वक्ताओं ने प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की। इसके तहत तीन दिसंबर को रामकनाली कोलियरी कार्यालय के सामने प्रदर्शन तथा सभा का आयोजन के पश्चात कतरास क्षेत्रीय कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने तथा क्षेत्र के सभी परियोजनाओं का उत्पादन व परिवहन का काम ठप करने की चेतावनी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन उद्योग व मजदूर के हित में खदानों को चालू करने की दिशा में कवायद शुरू करें अन्यथा पूरे क्षेत्र का चक्का जाम कर दिया जाएगा। 28 सितंबर से चार दिनों तक लगातार हुई बारिश के बाद से क्षेत्र के कई भूमिगत खदानों को बंद कर दिया गया है। जिसमें केसलपुर कोलियरी के दो नंबर, रामकनाली कोलियरी के दो, तीन व चार नंबर तथा सलानपुर कोलियरी के तीन व पांच नंबर खदान शामिल है। इन खदानों में काम करने वाले मजदूरों पर स्थानांतरण का तलवार लटका हुआ है। मौके पर बीसीकेयू के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो, धकोकसं के क्षेत्रीय सचिव लखन लाल महतो, राकोमसं के शाखा सचिव मनोज कुमार सिंह, बिहार जनता खान मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव छोटू सिह, दुलाल चन्द्र विश्वास, जनता मजदूर संघ के शाखा सचिव गणेश पासवान, अध्यक्ष राजेश कुमार सिह, रामचंद्र पासवान, इशाक अंसारी, गणेश पासवान, राजू सिह राजपूत, सुशील कुमार मिश्र, रामजीत महतो, प्रेमानंद राम, गुप्तेश्वर नोनियां, नवनीत सिंह, सरयू रविदास, कपिलदेव पंडित, रामभुवन भर, सलीम अंसारी, अशोक रजवार, जगेश्वर भुइयां, राजेश मंडल, झरी लाल मांझी, रामाधार पासवान, पिटु यादव, दिलीप कुमार सिन्हा, कृष्णा प्रधान, कृष्णा भुइयां, शिवचरण मांझी, केवल कौल, राजेंद्र भुइयां, रामाज्ञापासवान आदि शामिल थे।
Edited By Jagran