Move to Jagran APP

New Delhi-Puri Purushottam Express में टीटीआई कर रहे थे उगाही, कैमरे में हो गए कैद; Watch Video

वीडियो शेयर करने वाले प्रियांशु मोहंती ने शिकायत की है कि वह जिस पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे उसका टीटीआई यात्रियों से पैसे की उगाही कर रहा था जिनके पास टिकट नहीं थे। यह भी लिखा कि ऐसे काम सिर्फ हमारे भारतीय रेल में ही होते हैं।

By MritunjayEdited By: Published: Mon, 11 Oct 2021 09:10 AM (IST)Updated: Mon, 11 Oct 2021 09:10 AM (IST)
नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। ट्रेनों में यात्रियों से उगाही के आरोप टीटीआई बाबू पर लगते ही रहते हैं। पर आरोप साबित नहीं होते और वो बच कर निकल जाते हैं। कई बार आरोप लगने के बाद भी रेल महकमा उस टीटीआई को ही सही ठहरा कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेता है। पर इस बार टीटीआई बाबू की कारगुजारी मोबाइल में कैद हो गई है और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला नई दिल्ली से पुरी जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से जुड़ा है। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग के नाम पर ऑन ड्यूटी टीटीआई यात्रियों से उगाही करने में मशगूल थे। इस बीच किसी यात्री ने उनकी कारगुजारी का वीडियो शूट कर लिया। चलती ट्रेन में बना वीडियो रेल मंत्रालय को ट्विटर पर शेयर कर दिया गया।

loksabha election banner

Today in train number 02802 purushotam Express one TTI take bribe from a passenger who have not ticket.

This type of work only done in our Indian Railways..

Thanks for this beautiful experience. pic.twitter.com/c6LOjLMKD9

वीडियो शेयर करने वाले प्रियांशु मोहंती ने शिकायत भी की है कि वह जिस पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का सफर कर रहे थे। उसका टीटीआई ऐसे यात्रियों से पैसे की उगाही कर रहा था जिनके पास टिकट नहीं थे। प्रियांशु ने यह भी लिखा कि ऐसे काम सिर्फ हमारे भारतीय रेल में ही होते हैं। अपने इस अनुभव के लिए उसने रेलवे को धन्यवाद दिया है। मामला ट्विटर पर आते ही रेल अधिकारी फौरन सक्रिय हो गए। जिस वक्त वीडियो सूट हो रहा था ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय डिवीजन से गुजर रही थी। इसलिए मामला वहां के डीआरएम तक पहुंचा। पर तब तक ट्रेन धनबाद रेल मंडल में प्रवेश कर चुकी थी। इसलिए मामले को धनबाद डीआरएम को फॉरवर्ड कर दिया गया। धनबाद डीआरएम ने शिकायतकर्ता से उनका मोबाइल नंबर समेत अन्य जानकारियां भी मांगी है। अब देखना है कि कार्रवाई होती है या ढाक के तीन पात ही साबित होती है।

इससे पहले भी गोमो के टीटीआई पर जबरन अधिक ईएफटी वसूलने के आरोप लगा था। यात्री का कहना था कि वह गोमो से चढ़ा था और के टीटीआई उससे ज्यादा किराया और फाइन वसूल रहा है। कंप्लेंट बुक मांगने पर उसने देने से इंकार कर दिया था। कहा था कि अगर कंप्लेंट बुक चाहिए तो पहले अपनी शिकायत दर्ज कराएं। उस मामले में भी शिकायत ट्विटर पर हुई थी। रेलवे ने टीटीआई का पक्ष लेकर उसकी कार्रवाई को सही ठहराया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.