Move to Jagran APP

बिहार में ट्रेन के ठहराव को लेकर प्रदर्शन, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस व धनबाद-पटना इंटरसिटी रद

बिहार में प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनें रद कर दी गई है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 23 May 2022 02:09 AM (IST)Updated: Mon, 23 May 2022 02:09 AM (IST)
बिहार में ट्रेन के ठहराव को लेकर प्रदर्शन, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस व धनबाद-पटना इंटरसिटी रद
बिहार में ट्रेन के ठहराव को लेकर प्रदर्शन, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस व धनबाद-पटना इंटरसिटी रद

बिहार में ट्रेन के ठहराव को लेकर प्रदर्शन, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस व धनबाद-पटना इंटरसिटी रद

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, धनबाद : बिहार के बड़हिया स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव शुरू न होने से नाराज लोग सैकड़ों की संख्या में रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। इस वजह से रविवार को अप और डाउन में चलने वाली यात्री ट्रेनें बुरी तरह प्रभावित हो गईं। दिनभर इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। आंदोलनकारियों के रेलवे ट्रैक से न हटने के कारण रेलवे को दर्जनों ट्रेनें रद करनी पड़ी और लगभग चार दर्जन लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग बदलने पड़े। हावड़ा से जसीडीह-पटना रूट से चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को धनबाद होकर चलाया गया। देर रात तक आंदोलन जारी रहने की वजह से धनबाद होकर चलने वाली जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस रद कर दी गई। रविवार को जयनगर से रद होने के कारण मंगलवार को राउरकेला से चलने वाली ट्रेन के भी रद होने की संभावना है। पटना से हटिया जानेवाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को भी देर रात रद कर दिया गया। सोमवार की सुबह धनबाद से खुलने वाली धनबाद-पटना इंटरसिटी रद रहेगी। पटना से धनबाद आनेवाली इंटरसिटी भी सोमवार को नहीं चलेगी। गर्मी की छुट्टियां और मैरीज सीजन के कारण ट्रेनें पहले से ही खचाखच हैं। कंफर्म सीट मिलना मुश्किल है। यात्रियों ने महीनों पहले आरक्षण कराया है। अब एकाएक ट्रेनें रद होने और उनके मार्ग बदलने से हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सबसे बड़ी परेशानी यह है कि अब अगली तिथि के लिए कंफर्म सीट नहीं मिल सकेगी।

धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनें

- 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस डीडीयू , गया, धनबाद और आसनसोल होकर

- 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस आसनसोल, धनबाद , गया और डीडीयू होकर

- 12305 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस आसनसोल, धनबाद, गया व डीडीयू होकर

- 06522 एर्नाकुलम-बरौनी सुपरफास्ट स्पेशल आसनसोल , धनबाद, गया, पटना, मोकामा होकर

- 12361 आसनसोल- सीएसएमटी सप्ताहिक एक्सप्रेस धनबाद, गया व डीडीयू होकर

- 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल डीडीयू, गया, धनबाद व आसनसोल होकर

- 12334 प्रयागराज रामबाग - हावड़ा विभूति एक्सप्रेस डीडीयू, गया, धनबाद व आसनसोल होकर

- 12360 पटना - कोलकाता एक्सप्रेस गया, धनबाद व आसनसोल होकर

- 13121 कोलकाता -गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस आसनसोल, धनबाद, गया होकर

- 13005 हावड़ा -अमृतसर पंजाब मेल आसनसोल, धनबाद, गया होकर

- 12333 हावड़ा - प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस आसनसोल, धनबाद, गया होकर

- 12351 हावड़ा -राजेंद्र नगर एक्सप्रेस आसनसोल, धनबाद, गया होकर

- 13257 दुर्ग - राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस आसनसोल, धनबाद, गया होकर

- 12304 नई दिल्ली - हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस गया, धनबाद व आसनसोल होकर

----

धनबाद नहीं आई पाटलिपुत्र, गोमो होकर गई पटना

रविवार रात हटिया से पटना जानेवाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस हटिया से खुलकर धनबाद नहीं आई। इस ट्रेन को चंद्रपुरा से वाया गोमो पटना भेजा गया। देर रात धनबाद स्टेशन पर इससे जुड़ी सूचना जारी की गई। ट्रेन के एकाएक मार्ग बदलने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।

----

पटना होकर आई मौर्य एक्सप्रेस, धनबाद में बदला इंजन

गोरखपुर से हटिया जानेवाली 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस को बरौनी से धनबाद तक बदले रूट से चलाया गया। अपने निर्धारित मार्ग के बदले मोकामा, पटना और गया होकर देर रात धनबाद आई। यहां इंजन बदल कर ट्रेन को हटिया के लिए रवाना किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.