Move to Jagran APP

Top Dhanbad News of the day, Fri, 08 May, 2020, राहत की रेल, पूर्व डीएसइ निलंबित, निषेधाज्ञा लागू, मारवाड़ी महिला सम्मेलन, मानसिक तनाव

लॉकडाउन के दाैरान तेलंगाना में फंसे 1250 प्रवासी मजदूरों को लेकर राहत की रेल धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंची। शिक्षा मंत्री ने धनबाद के पूर्व DSE बांके बिहारी सिंह को निलंबित किया।

By MritunjayEdited By: Published: Fri, 08 May 2020 06:50 PM (IST)Updated: Fri, 08 May 2020 06:50 PM (IST)
Top Dhanbad News of the day, Fri, 08 May, 2020, राहत की रेल, पूर्व डीएसइ निलंबित, निषेधाज्ञा लागू, मारवाड़ी महिला सम्मेलन, मानसिक तनाव
Top Dhanbad News of the day, Fri, 08 May, 2020, राहत की रेल, पूर्व डीएसइ निलंबित, निषेधाज्ञा लागू, मारवाड़ी महिला सम्मेलन, मानसिक तनाव

धनबाद, जेएनएन। लॉकडाउन के दाैरान तेलंगाना में फंसे 1250 प्रवासी मजदूरों को लेकर शुक्रवार को राहत की रेल लिंगमपल्ली से धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंची। झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने धनबाद के पूर्व जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह को निलंबित कर दिया है। एसडीएम ने कोविड-19 के वायरस को फैलने से रोकने के लिए शाम 7 से सुबह 7 तक धनबाद में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। झारखंड प्रदेश मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने पीएम केयर्स फंड में  3.51 लाख रुपये दिए हैं। लॉकडाउन में बढ़ते मानिकस तनाव को देखत हुए उपायुक्त ने शुभ फाउंडेशन को काउंसलिंग की अनुमति प्रदान की। 

loksabha election banner

लिंगमपल्ली - धनबाद श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे 1250 प्रवासी श्रमिक

तेलंगाना के लिंगमपल्ली से गिरिडीह, हजारीबाग और धनबाद जिले के 1250 प्रवासी श्रमिकों को लेकर लिंगमपल्ली - धनबाद श्रमिक स्पेशल ट्रेन संख्या 07014 शुक्रवार को दोपहर के 12.15 बजे धनबाद पहुंची। यह ट्रेन 7 मई को भोर के 03.25 मिनट पर लिंगमपल्ली से रवाना हुई थी। ट्रेन से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने परिवार और छोटे बच्चों के साथ झारखंड लौटे। इसमें गिरिडीह के 1197, हजारीबाग के 34 तथा धनबाद के 19 प्रवासी श्रमिक शामिल थे। श्रमिकों ने बताया कि उनसे किसी प्रकार का किराया नहीं वसूला गया। सफर के दौरान उन्हें समय पर भोजन और पानी उपलब्ध कराया गया। इसके लिए उन्होंने झारखंड सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। लिंगमपल्ली से धनबाद तक का सफर 32 घंटे 50 मिनट में तय किया गया। इससे पहले धनबाद में जितनी श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची थी उनपर सवार प्रवासियों से किराया वसूल किया गया था। राजनीतिक बयानबाजी के बाद रेलवे ने राहत दी है। अब प्रवासियों से किराया नहीं लिया जा रहा है।

चापाकल घोटाले में नप गए धनबाद के पूर्व डीएसइ बांके बिहारी सिंह

धनबाद के पूर्व जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) बांके बिहारी सिंह चापाकल घोटाले में नप गए हैं। झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बांके बिहारी सिंह को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है। बांके बिहारी सिंह फिलहाल जामताड़ा में जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर तैनात थे। शिक्षा मंत्री ने छह साल पुराने मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की है। सिंह पर धनबाद में डीएसई रहते हुए वर्ष 2013-14  में 144 स्कूलों में चापाकल लगाने में गड़बड़ी का आरोप लगा था। इसकी जांच कराई गई थी। जांच में मामला सही पाया गया था। मंत्री ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है। धनबाद में जिला शिक्षा अधीक्षक के पद पर रहते हुए बांके बिहारी सिंह ने बगैर टेंडर के ही 144 स्कूलों में चापाकल के लिए बोरिंग करवाए थे। झारखंड अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षा संघ के महासचिव राम नारायण सिंह ने इन स्कूलों में चापाकल लगाने में घोटाले का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। प्रत्येक स्कूलों में 200 फुट के स्थान पर 100 फुट बोरिंग की गई। जबकि भुगतान 200 फुट का किया गया।

धनबाद में शाम 7 से सुबह 7 तक 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू

कोविड-19 से बचाव, रोकथाम एवं इसके संभावित प्रसार को रोकने के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक संध्या 7:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक 144 दं.प्र.सं. के तहत निषेधाज्ञा लागू की है। आवश्यक सेवा प्रदान करने वाले कार्यालय और प्रतिष्ठान इस प्रतिबंध से बाहर रहेंगे। इस अवधि में सभी नागरिक अपने घर में ही रहेंगे। बुनियादी आवश्यकता की पूर्ति के क्रम में बाहर जाने पर सामाजिक दूरी के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करेंगे। लॉकडाउन की निर्धारित समयावधि तक संध्या 7:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक किसी भी परिस्थिति में, चिकित्सा कार्य को छोड़कर, कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकलेंगे। यदि कोई व्यक्ति इसका उल्लंघन करेंगे तो उस पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 तक एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत भारतीय दंड संहिता की महामारी से संबंधित सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही को आकृष्ट करेगी एवं धारा 144 के उल्लंघन के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। अनुमंडल दंडाधिकारी ने कहा कि इस अवधि में पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्रित नहीं हो सकेंगे और ना ही नाजायज मजमा लगाएंगे।

झारखंड प्रदेश मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने पीएम केयर्स फंड में दिए 3.51 लाख

झारखंड प्रदेश मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए पीएम केयर फंड में 3 लाख 51 हजार रुपए का चेक शुक्रवार को धनबाद उपायुक्त अमित कुमार को सौंपा। सम्मेलन की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रेणु दुदानी,  सचिव सरोज सरिया, उपाध्यक्ष पदमा बुबना, कोषाध्यक्ष सुनीता बंसल,  गोविंदपुर शाखा अध्यक्ष मीना बंसल एवं पूर्व अध्यक्ष कुसुम सरिया ने विभिन्न शाखाओं से संग्रहित राशि का चेक डीसी को दिया । दुदानी ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में महिला सम्मेलन ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह किया । इसके पूर्व सम्मेलन द्वारा अमरपुर एवं रतनपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में खाद्यान्न का वितरण किया गया था।

शुभ संदेश फाउंडेशन को दी गई कोविड - 19 ट्रॉमा काउंसलिंग की अनुमति

धनबाद के उपायुक्त अमित कुमार ने शुभ संदेश फाउंडेशन को कोविड-19 ट्रॉमा काउंसलिंग की अनुमति प्रदान की है। इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के फैलाव को रोकने लिए घोषित लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरों में रह रहे हैं। घरों में रहने वाली महिला, पुरुष, बुजुर्ग एवं बच्चों के मानसिक तनाव, संक्रमित लोगों का सामाजिक बहिष्कार तथा पारिवारिक विद्वेष की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हो रही है। ऐसी परिस्थिति से गुजरने वाले प्रभावित लोगों के लिए शुभ संदेश फाउंडेशन के सीईओ ने कोविड-19 ट्रॉमा काउंसलिंग का हॉटलाइन से करने का प्रस्ताव दिया है। उनके प्रस्ताव के आलोक में उन्हें कोविड 19 ट्रॉमा काउंसलिंग हॉटलाइन संचालन की अनुमति प्रदान की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.