Move to Jagran APP

Top Dhanbad News of the day, Tue,13 August, 2019, स्वतंत्रता दिवस पूर्वाभ्यास परेड, नंदकिशोर यादव, पुलिस की पशु तस्करों के प्रति हमदर्दी, फायर बॉल, फायर सेफ्टी ऑ़डिट

73 वें स्वतंत्रता दिवस पर धनबाद में मुख्य समारोह का आयोजन गोल्फ ग्राउंड में किया जाएगा। उपायुक्त अमित कुमार ध्वजारोहण करेंगे। आग रोकने को ट्रेनों फायर सेफ्टी बॉल लगा।

By mritunjayEdited By: Published: Tue, 13 Aug 2019 05:36 PM (IST)Updated: Tue, 13 Aug 2019 05:36 PM (IST)
Top Dhanbad News of the day, Tue,13 August, 2019, स्वतंत्रता दिवस पूर्वाभ्यास परेड, नंदकिशोर यादव, पुलिस की पशु तस्करों के प्रति हमदर्दी, फायर बॉल, फायर सेफ्टी ऑ़डिट
Top Dhanbad News of the day, Tue,13 August, 2019, स्वतंत्रता दिवस पूर्वाभ्यास परेड, नंदकिशोर यादव, पुलिस की पशु तस्करों के प्रति हमदर्दी, फायर बॉल, फायर सेफ्टी ऑ़डिट

धनबाद, जेएनएन। 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर धनबाद में मुख्य समारोह का आयोजन गोल्फ ग्राउंड में किया जाएगा। उपायुक्त अमित कुमार ध्वजारोहण करेंगे। नंद किशोर यादव को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सह प्रभारी बनाए जाने के बाद धनबाद के भाजपाई रेस हैं। वायरल वीडियो में भूली ओपी प्रभारी तस्करों को पशु भगाने का टिप्स देते दिख रहे हैं। आग रोकने को रेल गाड़ियों में फायर सेफ्टी बॉल लगाया जा रहा है। बहुमंजिला भवनों का सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा।

loksabha election banner

स्वतंत्रता दिवस परेड पूर्वाभ्यास की बदली परंपरा
1956 में धनबाद जिला बनने के बाद से ही स्वतंत्रता दिवस परेड पूर्वाभ्यास को लेकर चली आ रही पंरपरा को उपायुक्त अमित कुमार ने बदल दी है। पहले पूर्वाभ्यास परेड का उपायुक्त और एसएसपी (पहले एसपी) निरीक्षण करते थे। अबकी यानी मंगलवार को हुए पूर्वाभ्यास परेड का उपायुक्त और एसएसपी ने निरीक्षण नहीं किया। यह जिम्मेदारी एडीएम (विधि-व्यवस्था) राकेश कुमार दुबे और ग्रामीण एसपी अमन कुमार ने निभाई। धनबाद जिले में 73 वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों पर है। मंगलवार को रणधीर वर्मा स्टेडियम में परेड का पूर्वाभ्यास हुआ। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में ग्रामीण एसपी अमन कुमार एवं अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राकेश कुमार दुबे ने सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आरपीएसएफ, जैप, डीएपी, स्काउट एंड गाइड, होमगार्ड, एनसीसी सहित अन्य प्लाटून के परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद ग्रामीण एसपी अमन कुमार ने ध्वजारोहण किया।

नंद किशोर यादव को चुनावी जिम्मेदारी मिलने से धनबाद के भाजपाई रेस
बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव को भाजपा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए सह प्रभारी बनाए जाने के बाद धनबाद के भाजपाई रेस हैं। यहां भाजपा के कई ऐसे नेता हैं जिन्होंने अविभाजित बिहार के जमाने में यादव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संगठन का काम किया है। ऐसे नेताओं ने मंगलवार को रांची में जाकर यादव का स्वागत किया। उनसे मिलकर कोयलांचल की राजनीतिक हालात की जानकारी दी। झारखंड में दिसंबर में विधानसभा चुनाव संभावित है। चुनावी तैयारियों के मद्देनजर नेतृत्व में ओम प्रकाश माथुर को प्रभारी और नंद किशोर यादव को सह प्रभारी बनाया है। अविभाजित बिहार के समय 1990 में यादव भाजपा की युवा इकाई भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष बने थे। उन्होंने सत्येंद्र कुमार को मोर्चा का धनबाद जिलाध्यक्ष बनाया था। भाजयुमो के पूर्व धनबाद जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के भी यादव से अच्छे रिश्ते रहे हैं। सह प्रभारी बनने के बाद यादव मंगलवार को पहली बार रांची पहुंचे। हवाई अड्डे पर धनबाद के नेताओं ने यादव का जोरदार स्वागत किया।

वायरल वीडियो में तस्करों को पशु भगाने का टिप्स देते दिखे दो इंस्पेक्टर
कोयलांचल में गाैवंशीय पशुओं की तस्करी को पुलिस का भी संरक्षण प्राप्त है। इसका खुलासा एक वायरल वीडियो में हुआ है। इसमें एक थानेदार और एक सब इंस्पेक्टर बकरीद की पूर्व संध्या पर छापेमारी में पकड़ी गई गायों को पुलिस के कब्जे से भगाने का टिप्स देते दिखाई दे रहे हैं। इसे धनबाद के एसएसपी किशोर काैशल ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने वायरल वीडियो और पुलिस पदाधिकारियों की मंशा की जांच का जिम्मा डीएसपी (विधि-व्यवस्था) मुकेश कुमार को साैंपा है। वीडियो में भूली ओपी प्रभारी चंदन कुमार और बैंक मोड़ थाना के दारोगा सत्येंद्र पाल एक व्यक्ति से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में रिकॉर्ड संवाद से ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों दारोगा प्रतिबंधित मवेशी कारोबारियों के प्रति सहानुभूति रखते हैं।

आग रोकने को रेल गाड़ियों में लगाया जा रहा फायर बॉल
रेल गाड़ियों में आग को रोकने के लिए रेलवे अब हाईटेक तकनीक अपना रही है। इसके तहत ट्रेनों के पावर कार में फायर बॉल लगाए जा रहे हैं। यह एक ऐसा जादुई बॉल है जिससे महज 10 सेकेंड में आग पर काबू पाया जा सकेगा। पहले चरण में धनबाद से खुलने वाली गंगा-सतलज एक्सप्रेस (लुधियाना एक्सप्रेस) की पावर कार में फायर बॉल लगाया गया है। हर पावर कार में चार फायर बाल जनरेटर के पास अंदर और दो बाहर की ओर लगाए गए हैं। अन्य ट्रेनों में भी जल्द ही फायर बॉल लगेंगे।

बहुमंजिला भवनों का होगा फायर सेफ्टी ऑडिट
मटकुरिया के सिग्नेचर टावर बिल्डिंग में अगलगी की घटना के बाद प्रशासन  पूरी तरह सतर्क हो गया है। एसओडी राज महेश्वरम ने सिग्नेचर टावर में अगलगी की घटना की जांच का आदेश देने के बाद नगर निगम को पत्राचार किया है। एसडीओ ने नगर आयुक्त से शहर में 15 मीटर से उंची सभी इमारतें फायर सेफ्टी की लिहाज से ठीक है या नहीं इसका ऑडिट कराने का आग्रह किया है। इधर, सिग्नेचर टावर में आगजनी की घटना को लेकर एसडीओ ने बताया कि अभी फायर अधिकारी की जांच रिपोर्ट उन्हें नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.