Move to Jagran APP

Top Dhanbad News of the Day, 27th June 2020, नर्स की रिपोर्ट निगेटिव, परीक्षाएं स्थगित, सूखी जलमीनारें, ढाई गुना बढ़ा यूजर चार्ज, डीआरएम का तबादला

कोरोना संक्रमित निरसा CHC प्रभारी के संपर्क में आने वाली नर्स की रिपोर्ट निगेटिव आई है। BBMKU ने 2 जुलाई से होने वाली परीक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है।

By Sagar SinghEdited By: Published: Sat, 27 Jun 2020 08:06 PM (IST)Updated: Sat, 27 Jun 2020 08:06 PM (IST)
Top Dhanbad News of the Day, 27th June 2020, नर्स की रिपोर्ट निगेटिव, परीक्षाएं स्थगित, सूखी जलमीनारें, ढाई गुना बढ़ा यूजर चार्ज, डीआरएम का तबादला
Top Dhanbad News of the Day, 27th June 2020, नर्स की रिपोर्ट निगेटिव, परीक्षाएं स्थगित, सूखी जलमीनारें, ढाई गुना बढ़ा यूजर चार्ज, डीआरएम का तबादला

धनबाद, जेएनएन। कोरोना संक्रमित पाए गए निरसा CHC प्रभारी के संपर्क में आने वाली नर्स की रिपोर्ट निगेटिव आई है। BBMKU ने 2 जुलाई से होने वाली परीक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है। शनिवार को पूरे दिन शहर की डेढ़ लाख की आबादी प्यासी रही। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए लोगों को ढाई गुना ज्यादा यूजर चार्ज देना पड़ेगा। धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा का तबादला नॉर्थ सेंट्रल रेलवे कर दिया गया।

loksabha election banner

सदर अस्पताल से भागी नर्स की जांच रिपोर्ट निगेटिव : निरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के प्रभारी डॉ. एसके गुप्ता के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आने वाली नर्स की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि यह जांच रिपोर्ट ट्रूनेट मशीन की है। अब पूरी तरह से संतुष्ट होने के लिए आरटीपीसीआर मशीन से नर्स के स्वाब सैंपल की जांच की जाएगी। इसके बावजूद नर्स की रिपोट निगेटिव आने के बाद निरसा सीएचसी के कर्मचारियों ने राहत की सांंस ली है। क्योंकि नर्स के साथ काम करने वाले सीएचसी के कर्मचारी कोरोना संक्रमण को लेकर चिंतित थे।

BBMKU की परीक्षाएं स्थगित : विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU) धनबाद ने 2 जुलाई से होने वाली बैचलर, मास्टर, एलएलबी, एमबीबीएस समेत तमाम विषयों की परीक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है। यह निर्णय शनिवार को विश्वविद्यालय बोर्ड की बैठक में लिया गया है। इसके साथ ही 2 जुलाई से परीक्षा को लेकर धनबाद और बोकारो जिले के कॉलेजों के छात्रों में जो असमंजस की स्थति बनी हुई थी वह समाप्त हो गई है।

पूरे दिन डेढ़ लाख की आबादी रही प्यासी : एक सप्ताह से शहर की अधिकतर आबादी पानी की किल्लत झेल रही है। कोई दिन ऐसा नहीं जा रहा है, जिस दिन चार से पांच जलमीनार खाली न रह जाते हों। शनिवार को पूरे दिन डेढ़ लाख की आबादी प्यासी रह गई। पांच से छह घंटे की बिजली कटौती और लगातार मोटर न चलने की वजह से पांच जलमीनार भरे नहीं जा सके। शनिवार को जलापूर्ति नहीं होने से 19 जलमीनारों में पांच प्रमुख जलमीनार धोवाटांड़, गांधी नगर, वासेपुर, भूली और हिल कॉलोनी के जलमीनार सूखे रह गए। देर रात तक इनमें पानी भरने का प्रयास किया गया। रविवार को दोपहर बाद इन इलाकों में जलापूर्ति शुरू होने की संभावना पेयजल विभाग ने जताई है।

अब ढाई गुना अधिक देना पड़ेगा यूजर चार्ज : यह पहली दफा नहीं है जब डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए लोगों को यूजर चार्ज देना पड़ेगा। कुछ दिन तक यह बंद जरूर था, अब फिर से शुरू होने वाला है। इस बार लोगों की जेब हल्की होगी, कारण यूजर चार्ज की दर बढ़ा दी गई है। अतिरिक्त बोझ की मार सिर्फ छोटे आवास और अपार्टमेंट में रहने वालों पर पड़ने वाली है। इनके यूजर चार्ज में लगभग ढाई गुना की बढ़ोतरी की गई है।

धनबाद रेल मंडल के डीआरएम का तबादला : धनबाद रेल मंडल (Dhanbad Railway Division) के डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा का तबादला नॉर्थ सेंट्रल रेलवे कर दिया गया। उन्हें एनसीआर के मुख्य सिग्नल एंड टेलिकॉम इंजीनियर (प्रोजेक्ट) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शुक्रवार को रेलवे बोर्ड ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया। डीआरएम मिश्रा धनबाद आने से पहले एनसीआर में ही मुख्य सिग्नल इंजीनियर के तौर पर सेवारत थे। एक बार फिर उन्हें वापस एनसीआर भेजा जा रहा है। नये डीआरएम के आने तक सेवा जारी रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.