Move to Jagran APP

Top Dhanbad News of the day, Mon, 25 September, 2019, नाबालिग बहनों से सामूहिक दुष्कर्म, हेमंत का सीएम रघुवर पर तंज, आत्मदाह की कोशिश, कोयला मजदूरों की हड़ताल से गहराएगा बिजली संकट, वाहन चालकों को किया जागरूक

दो नाबालिग बहनों से सामूहिक दुष्कर्म। हेमंत का सीएम रघुवर पर तंज। हवारी परिवार ने आत्मदाह की कोशिश की। कोयल मजदूरों के हड़ताल से बिजली संकट गहराएगा। स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली।

By SunilEdited By: Published: Wed, 25 Sep 2019 05:09 PM (IST)Updated: Wed, 25 Sep 2019 05:09 PM (IST)
Top Dhanbad News of the day, Mon, 25 September, 2019, नाबालिग बहनों से सामूहिक दुष्कर्म, हेमंत का सीएम रघुवर पर तंज, आत्मदाह की कोशिश, कोयला मजदूरों की हड़ताल से गहराएगा बिजली संकट, वाहन चालकों को किया जागरूक
Top Dhanbad News of the day, Mon, 25 September, 2019, नाबालिग बहनों से सामूहिक दुष्कर्म, हेमंत का सीएम रघुवर पर तंज, आत्मदाह की कोशिश, कोयला मजदूरों की हड़ताल से गहराएगा बिजली संकट, वाहन चालकों को किया जागरूक

धनबाद, जेएनएन। शहर से सटे केंदुआडीह थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बहनों से सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी है। नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने भाजपा विधायक दुलू महतो को लेकर टि्वटर करके पूछा कि "कहां मर गयी है रघुवरदास जी आपकी संवेदना? क्या कोई भाजपा नेता कानून से ऊपर है? भाजपा विधायक के आतंक से प्रताड़ित बाघमारा निवासी अख्तर हवारी ने बुधवार को सपरिवार उपायुक्त कार्यालय में आत्मदाह की कोशिश की। कोयला उद्योग में सौ फीसद एफडीआइ के विरोध में मजदूर संगठनों की हड़ताल बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। इससे देश के कई राज्यों में बिजली संकट गहराएगा। शहर के बरटांड़ मेन रोड में वाहन चालकों को जागरूक करने स्कूली बच्चों की रैली निकली। 

loksabha election banner

स्कूल के अंदर दो नाबालिग बहनों से सामूहिक दुष्कर्म

शहर से सटे केंदुआडीह थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बहनों से सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी है। मनचलों का एक समूह मंगलवार की शाम दोनों नाबालिगों को पकड़कर राजकीय मध्य विद्यालय नयाडीह के अंदर ले गया। इसके बाद युवकों ने देर रात तक दुष्कर्म किया। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद केंदुआडीह थाना की पुलिस दुष्कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है।

भाजपा विधायक को मिले पुलिस संरक्षण पर हेमंत सोरेन का तंज

नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने भाजपा विधायक ढुलू महतो को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास पर हमला बोला है। उन्होंने टि्वटर करके पूछा कि "कहां मर गयी है रघुवरदास जी आपकी संवेदना? क्या कोई भाजपा नेता कानून से ऊपर है? माननीय हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी ढुल्लू पर कार्यवाई क्यूं नहीं? कोई झारखंडी परिवार डर के साये में जीये, यह मैं होने नहीं दूंगा। कार्रवाई करिए नहीं तो झामुमो अत्याचार के विरुद्ध लड़ना जानता है।" बता दें कि भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता ने ही बाघमारा विधायक ढुलू महतो पर दुष्कर्म का प्रयास का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। शिकायत के करीब दस माह बाद भी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।

भाजपा विधायक से प्रताड़ित परिवार ने की आत्मदाह की कोशिश

भाजपा विधायक के आतंक से प्रताड़ित बाघमारा निवासी अख्तर हवारी ने बुधवार को सपरिवार धनबाद के उपायुक्त कार्यालय में आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि उपायुक्त कार्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने हवारी परिवार को बचा लिया, लेकिन थोड़ी देर के लिए वहां कोहराम मच गया। फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर सबको धनबाद थाना में रखा गया है। आउटसोर्सिंग कंपनी में चालक हवारी का आरोप है कि विधायक ढुलू महतो चाहते हैं कि उन्हें छह हजार कमीशन के रूप में मिले।

हड़ताल की सफलता से हिला कोल इंडिया!

कोयला उद्योग में सौ फीसद एफडीआइ के विरोध में मजदूर संगठनों की हड़ताल ने कोल इंडिया को हिला कर रख दिया है। मंगलवार को कोल इंडिया की बीसीसीएल, ईसीएल, सीसीएल समेत अन्य इकाइयों में उत्पादन और डिस्पैच बुरी तरह प्रभावित रहा। ढुलाई ठप होने से पावर प्लांटों को कोयला नहीं भेजा जा सका। अगर हड़ताल और खिंची तो पावर प्लांटों से उत्पादन प्रभावित हो सकता है। इससे बिजली संकट गहराएगा। झारखंड की इकाइयों से न सिर्फ राज्य के प्लांटों बल्कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, प. बंगाल और विशाखापट्टनम तक कोयले की सप्लाई होती है। मजदूर संगठनों ने पांच दिनों तक हड़ताल की घोषणा कर रखी है।

... और एकाएक दोपहिया चालक के सामने आ गए यमराज

शहर के बरटांड़ मेन रोड में वाहन चालकों को जागरूक करने स्कूली बच्चों की रैली निकली। सैंकड़ों की संख्या में बच्चे बैनर-तख्ते लेकर चल रहे थे व वाहन चालकों के बीच पंफलेट भी बांट रहे थे। रैली की वजह से वाहनों का कारवां थम सा गया था। इस बीच भीड़ में एकाएक आवाज आई, यम हैं हम... बगैर हेलमेट के बाइक सवार के सामने आकर यमराज खड़े हो गये। कुछ देर तक उसे घूरा और फिर कहा, अगली बार बिना हेलमेट दिखे तो साथ ले जाउंगा... बगैर हेलमेट बाइक सवार शर्म से पानी-पानी हो गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.