Move to Jagran APP

Tension In Shaibganj: माैत का बदला लेने के लिए समुदाय विशेष ने पूर्व मुखिया पुत्र को बनाया बंधक, बचाने को पुलिस ने चलाई गोली; इलाके में तनाव

साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र में दो समुदायों के बीच तनाव है। एक समुदाय विशेष के लोगों ने रविवार को पूर्व मुखिया के पुत्र को बंधक बना लिया। उसके साथ मारपीट की। पुलिस बचाने के लिए गई तो उसपर हमला बोल दिया गया। पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी।

By MritunjayEdited By: Published: Sun, 01 Aug 2021 04:53 PM (IST)Updated: Sun, 01 Aug 2021 04:53 PM (IST)
Tension In Shaibganj: माैत का बदला लेने के लिए समुदाय विशेष ने पूर्व मुखिया पुत्र को बनाया बंधक, बचाने को पुलिस ने चलाई गोली; इलाके में तनाव
राजमहल में पहुंचे पुलिस पदाधिकारी और तैनात सुरक्षा बल ( फोटो जागरण)।

जागरण संवाददाता, राजमहल। बंधक बनाए गए युवक को कराने पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ ने जमकर पथराव किया। पुलिस ने उपद्रवियों को भगाने के लिए आंसू के गोले और 5-6 चक्र गोलियां चलाई। युवक को मुक्त कराया। घटना राजमहल थाना क्षेत्र की है। शनिवार शाम जामनगर हापु टोला निवासी मोहम्मद ऐनुल की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी, मगर उसके स्वजनों ने डुबोकर मारने का आरोप लगाया था। रविवार सुबह उधवा से लौट रहे पूर्व मुखिया हरिबोल मंडल के पुत्र को जामनगर मंगलहाट के पास समुदाय विशेष के लोगों ने धक्का मारने का आरोप लगा पकड़ लिया। फिर पिटाई कर बंधक बना लिया। बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस पहुंची थी। फिलहाल जामनगर में दोनों पक्षो के बीच तनाव है। इलाके में जवानों को तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी शांति व्यवस्था में जुटे हैं।

loksabha election banner

शनिवार शाम को युवक की माैत के बाद शुरू हुआ हंगामा

बीते शनिवार की शाम जामनगर के हापु टोला के युवक मोहम्मद ऐनुल के तालाब में डूबने से हुई मृत्यु पर ग्रामीणों में हुए उबाल का असर दूसरे दिन रविवार को भी देखा गया। जब क्षेत्र के पूर्व मुखिया हरिबोल मंडल के पुत्र उज्जवल सरकार रविवार को लगभग साढ़े दस बजे उधवा से दवा लेकर लौट रहे थे तो जामनगर मंगलहाट के पास उसकी बाइक से क्षेत्र के एक युवक को धक्का लग जाने का आरोप लगाते हुए हजारों की संख्या में एक समुदाय के लोगों के द्वारा युवक उज्जवल को घंटों पकड़ कर रखा गया तथा मारा पीटा गया। जब उसके भाई चिरंजीव सरकार भी उसे छुड़ाने के लिए गए तो वहां मौजूद लोगों ने कहा कि कल उन लोगों के पक्ष के द्वारा उसके पक्ष के एक व्यक्ति को तालाब में डूबा कर मार दिया गया है, इसलिए हम लोग भी इसे नहीं छोड़ेंगे। चिरंजीव सरकार के द्वारा लोगों को कहा गया कि दवा में जो भी खर्च होगा उसे दें देंगे। बावजूद इसके वह लोग नहीं माने। अंत में उसे पुलिस की शरण में जाना पड़ा।

पुलिस के पहुंचते कर दिया हमला

बचाने के लिए पुलिस दल वहां जाने लगी तो एक बार फिर भीड़ के द्वारा पुलिस पर पथराव किया जाने लगा। बचाव एवं रक्षा में पुलिस के द्वारा 5-6 चक्र गोली भी चलाई गई तथा आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। इसके बाद पुलिस युवक उज्जवल को वहां से सुरक्षित छुड़ा कर थाने ले आई। एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह लगातार घटनास्थल पर मौजूद रहकर पुलिस बल को निर्देश देते हुए दिखे। क्षेत्र के लोगों का कहना हैं कि सुबह की घटना काफी खेदजनक है और किसी भी समुदाय के लोगों को ऐसी विषम परिस्थिति में संयम बरतते हुए आपसी सौहार्द को कायम रखना चाहिए। क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती से क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.