Move to Jagran APP

Third Wave में नहीं होगी संसाधनों की कमी, कोरोना से जंग में टाटा ने धनबाद को दिए 111 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर

कर्नल भवानी सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने टाटा स्टील से हर संभव चिकित्सीय सहयोग का आह्वान किया है जिससे सभी मोर्चे पर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को प्रबंधित किया जा सके। दूसरी ओर टाटा स्टील भी सुनिश्चित कर रही है

By MritunjayEdited By: Published: Tue, 22 Jun 2021 06:01 PM (IST)Updated: Tue, 22 Jun 2021 06:24 PM (IST)
Third Wave में नहीं होगी संसाधनों की कमी, कोरोना से जंग में टाटा ने धनबाद को दिए 111 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर
टाटा स्टील द्वारा प्रदत्त ऑक्सीजन सिलेंडर को वाहन से उतारते कर्मचारी ( फोटो जागरण)।

धनबाद, जेएनएन। कोरोना की दूसरी लहर थम चुकी है। विशेषज्ञ अब तीसरी लहर की संभावना जता रहे हैं। लेकिन चिंता की बात नहीं है। कोरोना की दूसरी लहर के दाैरान जो समस्याएं देखने को मिली वह तीसरी लहर आ भी गई तो नहीं दिखेगी। दरअसर, चिकित्सकीय संसाधनों की कमी दूर करने की प्रक्रिया अब भी जारी है। और इसमें कॉरपोरेट सेक्टर भी मदद कर रहे हैं। वैश्विक माहमारी कोविड-19 के खिलाफ जारी लड़ाई में मरीजों के उपचार के लिए टाटा स्टील झरिया डिवीजन की ओर से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद को 111 भरे हुए जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर तथा इतनी ही संख्या में रेग्युलेटर व बीसीबी 9100 एडाप्टर प्रदान किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास ने कर्नल भवानी सिंह निर्वाण, हेड, एडमिनिस्ट्रेशन, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील और राजेश कुमार, यूनिट हेड, टाटा स्टील फाउंडेशन, झरिया यूनिट से उपरोक्त सामग्री जिला प्रशासन की ओर से प्राप्त की।

loksabha election banner

कर्नल भवानी सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने टाटा स्टील से हर संभव चिकित्सीय सहयोग का आह्वान किया है, जिससे सभी मोर्चे पर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को प्रबंधित किया जा सके। दूसरी ओर, टाटा स्टील भी सुनिश्चित कर रही है कि इस चुनौती भरे समय में लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा सके।

संत निरंकारी मिशन में हुआ 30 का वैक्सीनेशन

आज बरवाअड्डा स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में जिला प्रशासन एवं संगत निरंकारी मिशन के धनबाद शाखा के सहयोग से 45 वर्ष से ऊपर वाले कुल 30 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। मिशन के स्थानीय क्षेत्रीय प्रभारी श्री जी.एस. मित्तर ने अधिक से अधिक संख्या में लोगो से वैशक्सिन लगवाने का आहवान किया और कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित है, डरने की कोई बात नहीँ। उन्होंने लोगों से अपील की कि वैशक्सीन लगवाये कोरोना भगाए। सेंटर में मिशन की ओर से वैक्सीन लेनेवाले सभी लाभार्थियों के लिए अल्पाहार के साथ-साथ विशेष साफ-सफाई, सेनिटाइजर, ब्लडशूगर, ब्लडप्रेशर, वजन जांच, आदि की व्यवस्था की गई थी। साथ ही लाभार्थियों को उनके घर से आने-जाने के लिए ऑटो की व्यवस्था की गई थी। उल्लेखनीय है कि वैक्सीन लेने हेतु लोगो को जागरूक करने के लिए जिले में 12 जून से ही मिशन की ओर से 20 टीमे लाउडस्पीकरों से अनाउंसमेंट करके तथा घर-घर जाकर जन सम्पर्क अभियान चला रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.