Move to Jagran APP

NROER: ई-कंटेंट भंडार स्कूलों में बदलेगा पढ़ाई का स्तर, इसमें 13207 एजुकेशन फाइल्स

केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान नई दिल्ली ने नेशनल रेपोजिटरी ऑफ ओपन एजुकेशनल रिसोर्सेज (एनआरओईआर) विकसित किया है। इसमें डिजिटल संसाधनों यानी ई-कंटेंट का भंडार है।

By mritunjayEdited By: Published: Tue, 09 Jul 2019 09:49 AM (IST)Updated: Tue, 09 Jul 2019 09:49 AM (IST)
NROER: ई-कंटेंट भंडार स्कूलों में बदलेगा पढ़ाई का स्तर, इसमें 13207 एजुकेशन फाइल्स
NROER: ई-कंटेंट भंडार स्कूलों में बदलेगा पढ़ाई का स्तर, इसमें 13207 एजुकेशन फाइल्स

धनबाद, जेएनएन। दुनिया तेजी से डिजिटल की ओर बढ़ रही है। निजी शिक्षण संस्थान तो इससे कदमताल मिला रहे हैं, पर सरकारी स्कूल काफी पीछे हैं। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसकी गंभीरता समझ ठोस कदम उठाया है। विभाग की नजर में ई-कंटेंट काफी मददगार साबित होगा। जिस भी सरकारी स्कूल में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है, वहां डिजिटल तकनीक का अधिक से अधिक लाभ उठाने का निर्देश विभाग ने राज्य के सभी जिलों को दिया है।

loksabha election banner

कंप्यूटर आधारित शिक्षा और आइसीटी योजना से आच्छादित स्कूलों के शिक्षक एवं छात्र इसका उपयोग सुनिश्चित करें। इसको लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह ने राज्य के सभी जिलों को पत्र जारी कर माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में ई-कंटेंट का उपयोग करने का निर्देश दिया है। निदेशक का कहना है कि केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान नई दिल्ली ने नेशनल रेपोजिटरी ऑफ ओपन एजुकेशनल रिसोर्सेज (एनआरओईआर) विकसित किया है। इसमें डिजिटल संसाधनों यानी ई-कंटेंट का भंडार है। यह एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम पर आधारित है और एनआरओईआर की आधिकारिक वेबसाइट एनआरओईआर डॉट जीओवी डॉट इन पर निश्शुल्क उपलब्ध है। यहां थीम्स, ई-लाइब्रेरी, ई-बुक्स, ई-कोर्सेज, इवेंट्स, पार्टनर शोकेज के तहत बहुत कुछ है, जो शिक्षकों और छात्रों दोनों डिजिटल रूप से दक्ष करने में मददगार साबित होगा।

ई-कंटेंट में इन चीजों का भंडार

- 13 हजार 207 एजुकेशन फाइल्स

- 2722 शैक्षिक डॉक्यूमेंट्स

- 1664 विषय आधारित ऑडियो

- 5960 शिक्षा से जुड़े वीडियो

किसमें क्या-क्या

- ई-लाइब्रेरी : लिमिट्स ऑफ ट्रिगनोमेट्री फंक्शंस, मोशन पेंडुलम, इक्वेशन ऑफ प्लेन, महात्मा गांधी 102, वल्र्ड पॉलिटिक्स एंड कोल्ड वार, मूविंग मंकीज, लेंथ ऑफ टेंनजेंट, बीज की कहानी, व्हाइट ब्लड सेल्स, सोलर सिस्टम, टिशूज, मानव पाचन तंत्र, ग्लैंड्स एंड हार्मोंस, सौर परिवार, वायु में धूल कण, मेजरमेंट आदि विभिन्न विषयों के एक हजार से अधिक संग्रह।

- ई-बुक्स : पहली से 12वीं तक की एनसीईआरटी पर आधारित पुस्तकें। ङ्क्षहदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध डिजिटल किताबें।

- ई-कोर्सेज : ऑनलाइन कोर्सेज।

- इवेंट्स : शिक्षकों के लिए आइसीटी अवार्ड।

- पार्टनर शोकेज : अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, सेंटर फॉर कल्चरल रिर्सोसेज एंड ट्रेनिंग, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी, डायरेक्टरेट ऑफ एडल्ट एजुकेशन फ्रॉम नेशनल फंडामेंटल एजुकेशन सेंटर, गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी, गांधी स्मृति एंड दर्शन समिति, नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी), विद्या ऑनलाइन, विज्ञान प्रसार से टाइअप।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.