Move to Jagran APP

Soma Mondal: पहली बार सेल की कमान महिला के हाथ में, पे रिवीजन पर कर्मचारियों को साधना बड़ी चुनाैती

नए साल 2021 के पहले दिन चेयरमैन का कार्यभार ग्रहण करने के बाद सोमा मंडल ने कहा कि सेल के पास अपने कार्मिकों के उल्लेखनीय योगदान और नेतृत्व की दशकों की समृद्ध विरासत है। मंडल के चेयरमैन बनने से बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी काफी आशान्वित हैं।

By MritunjayEdited By: Published: Fri, 01 Jan 2021 10:54 PM (IST)Updated: Fri, 01 Jan 2021 11:14 PM (IST)
Soma Mondal: पहली बार सेल की कमान महिला के हाथ में, पे रिवीजन पर कर्मचारियों को साधना बड़ी चुनाैती
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की पहली महिला चेयरमैन सोमा मंडल।

बोकारो, जेएनएन। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ( Steel Authority of India Limited ) के इतिहास में नए साल 2021 के पहले दिन शुक्रवार को एक नया अध्याय जुड़ गया। यह अध्याय है सेल की कमान पहली बार महिला के हाथ में जाने का। सोमा मंडल ( Soma Mondal) ने ने शुक्रवार को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले वह सेल की निदेशक (वाणिज्यिक) थी। सेल में योगदान करने से पहले वह नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) में निदेशक (वाणिज्यिक) के पद पर थी। मंडल के चेयरमैन बनने से बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी काफी आशान्वित हैं। यह आशा पे रिवीजन को लेकर है। सोमा के सामने कर्मचारियों के पे रिवीजन के मुद्दे को सलटाना पहली और बड़ी चुनाैती होगी।

prime article banner

सफलता के उच्च शिखर को हासिल करने की तमन्ना

नए साल 2021 के पहले दिन चेयरमैन का कार्यभार ग्रहण करने के बाद सोमा मंडल ने कहा कि सेल के पास अपने कर्मचारियों के उल्लेखनीय योगदान और नेतृत्व की दशकों की समृद्ध विरासत है। सेल हमेशा राष्ट्र निर्माण में आगे रहा है। 'हर किसी की जिंदगी के जुड़ा हुआ है सेल' टैगलाइन में सेल का देश के भरोसेमंद इस्पात उत्पादक के रूप में महत्व बिल्कुल साफ तरीके से दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि सेल एक विशाल संगठन है, जिसमें मल्टी-लोकेशन प्रोडक्शन इकाइयां एव खदान, प्रोडक्ट बास्केट और विविध वर्कफोर्स हैं। हमारे कर्मचारी ही हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं, और इसी टीम के समन्वित प्रयासों के जरिए हम सफलता के उच्च शिखर को हासिल करने का प्रयास करेंगे

सोमा मंडल का सफर

राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान, राउरकेला से 1984 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक, सोमा मंडल ने नालको में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के रूप में अपना करियर शुरू किया। नालको में निदेशक (वाणिज्यिक) के पद तक पहुंचीं। वह 2017 में निदेशक (वाणिज्यिक) के रूप में सेल में ज्वाइन किया और अब सेल की कमान हाथ में है। 

पे रिवीजन का गेंद अब सोमा के पाले में

सेल के कर्मचारियों के पे रिवीजन का गेंद अब कंपनी की नई चेयरमैन सोमा मंडल के पाले में चला गया है। ऐसा इसलिए की सेल के वर्तमान अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी 31 दिसंबर को अपने पद से रिटायर हो गए। हालांकि 24 दिसंबर को एनजेसीएस नेताओं की हुई वर्चुअल मीटिंग के बाद 30 दिसंबर को सेल बोर्ड में पे रिवीजन का एजेंडा शामिल कराने के लिए इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जी संजीवा रेड्डी चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी से कई दौर की वार्ता किये, लेकिन एके चौधरी ने इस पर अपनी असमर्थता जाहिर करते हुए नए चेयरमैन से बातचीत करने का सुझाव दिया। अब यह मुद्दा नई चेयरमैन के सामने है।

जनवरी की बैठक पर सबकी नजर

सेल के कर्मचारियों का पे रिवीजन पांच के बजाय दस साल की अवधि पर करने के लिए प्रबंधन के साथ एनजेसीएस के पांच घटक दल में तीन श्रमिक संगठन सहमत है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि जनवरी माह की बैठक में यह तय हो जाएगा की वेतन मसौदा दस साल के लिए हो। इधर अधिकारियों का संगठन सेफी भी एनजेसीएस की बैठक पर अपनी निगाह टिकाए हुए है। केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान यह घोषणा कर चुके है की सेल में कर्मचारियों के बाद ही अधिकारियों का पे रिवीजन किया जाए। ऐसे में कामगारों का पे रिवीजन होने के बाद ही अधिकारियों के रिवीजन का रास्ता खुल सकेगा। सेल में अधिकारी व कर्मचारी दोनों का पे रिवीजन एक जनवरी 2017 से लंबित है। इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जी संजीवा रेड्डी का कहना है कि सेल कर्मियों के पे रिवीजन का एजेंडा बोर्ड मीटिंग में शामिल कराने के लिए चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी से बात किये थे, जिस पर उन्होंने असमर्थता जाहिर कर दी। अब जनवरी माह में हैदराबाद में एनजेसीएस की फिजिकल मीटिंग होगी, जहां नई चेयरमैन के समक्ष हम अपनी बात को रखेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.