Move to Jagran APP

बालू का अवैध खनन रोकने गई टीम पर हमला, आठ ट्रैक्टर जब्त Dhanbad News

जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक के मुताबिक ग्रामीणों के विरोध के बीच तीन वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गए। हालांकि उनकी तस्वीरें ले ली गई है। वाहनों का नंबर अंकित कर लिया गया है।

By MritunjayEdited By: Published: Sat, 21 Sep 2019 12:52 PM (IST)Updated: Sun, 22 Sep 2019 08:31 AM (IST)
बालू का अवैध खनन रोकने गई टीम पर हमला, आठ ट्रैक्टर जब्त Dhanbad News
बालू का अवैध खनन रोकने गई टीम पर हमला, आठ ट्रैक्टर जब्त Dhanbad News

निरसा/पूर्वी टुंडी, जेएनएन। बेजराघाट छापेमारी करने गई खनन विभाग की टीम पर शनिवार को स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी कर दी। किसी तरह जान बचाकर खनन विभाग की टीम किसी तरह भागी। इस दौरान खनन विभाग की टीम ने वहां खड़े ट्रकों का फोटो खींचकर टुंडी थानेदार को दिया। टीम के लोगों ने बताया कि उक्त गाड़ी में अवैध बालू लदा हुआ है, इसे जब्त करें। सहायक पदाधिकारी निशांत अभिषेक ने बताया कि संबंधित पदाधिकारियों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। साथ ही एफआइआर दर्ज कराई गई है।

loksabha election banner

बता दें कि दैनिक जागरण में बेजरा घाट से बालू के अवैध धंधे की खबर छपने के बाद जिला खनन विभाग एवं पुलिस रेस हो गई है। शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक के नेतृत्व में निरसा थाना प्रभारी उमेश प्रसाद ङ्क्षसह निरसा थाना क्षेत्र के बराकर नदी के पांड्रा बेजरा नदी घाट पर छापेमारी करने पहुंचे थे। यहां अवैध बालू लदा 5 ट्रक एवं एक ट्रैक्टर जब्त किया गया है। छापेमारी के दौरान ग्रामीणों ने छापामारी का विरोध किया। इसका फायदा उठाकर दो ट्रक व कई ट्रैक्टर भी भागने में सफल रहे।

इस संबंध में निशांत अभिषेक की शिकायत पर निरसा थाना में आठ वाहन चालक एवं वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गई। जिला खनन पदाधिकारी को सूचना मिली कि पांड्रा बेजरा नदी घाट से व्यापक पैमाने पर ट्रक, हाइवा एवं ट्रैक्टर से बालू की ढुलाई किया जा रहा है। सूचना के आधार पर खनन विभाग एवं निरसा पुलिस ने छापेमारी की।

पुलिस द्वारा जब्त वाहन : खनन विभाग द्वारा जब्त किये गए वाहनों में ट्रक संख्या ओआर 16 बी 3585, यूपी 50 डी 6726, जेएच 10 एजेड 3548 वहीं ट्रैक्टर संख्या जेएच 10 बीएल 9600, को जब्त कर निरसा थाना ले आई है। वही पूर्वी टुंडी थाना में ट्रक संख्या एनएल 08 डी 2791, बीआर 17 बी 1442 को जब्त कर कर रखा गया है। वहीं छापेमारी के दौरान जेएच 10 जी 0558 एवं बीआर 47 जी 2819 भागने में सफल रहा। परंतु खनन विभाग द्वारा किये विडीयोग्राफी में उपरोक्त दोनों ट्रकों का नंबर आने के कारण एक व्यक्ति पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भागने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हुआ बालू लदा ट्रक : छापेमारी के दौरान नदी घाट से ट्रक एवं ट्रैक्टर भागने लगे। इसी क्रम में बालू लदा एक ट्रक पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के पंडुआ गांव के समीप बजरंगबली मंदिर के समीप एक भैंसा से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में बालू हटाकर किसी तरह भैंसे की जान बचाई।

ज्ञात हो कि दो सितंबर को काशीटांड़ एवं जुगीतोपा के ग्रामीणों ने बालू से लदे 18 वाहनों पकड़कर निरसा पुलिस के हवाले किया था। अवैध बालू के खेल में सफेदपोश नेता, बालू माफिया तथा शिक्षित बेरोजगार लगे हुये हैं।

जिला खनन अधिकारी निशांत अभिषेक ने बताया कि बराकर नदी घाट की नीलामी नही हुई है। बावजूद इस धंधे में शामिल एक गिरोह इस धंधे के संचालन में सक्रिय हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.