Move to Jagran APP

UPSC Engineering Services Result 2021: लक्षेश्वरी ने सिंदरी का नाम किया रोशन, इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा में हासिल किया 10वां स्थान

लक्षेस्वरी शुरु से ही मेधावी छात्रा रही है। उसने अपना स्कूलिंग सरस्वती विद्या मंदिर से किया। 12 वीं लायंस पब्लिक स्कूल से और गुरुनांक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कोलकाता से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। अक्टूबर 2020 में उन्होंने भारतीय रेल को ज्वाइन किया और अभी कार्यरत है।

By MritunjayEdited By: Published: Tue, 13 Apr 2021 05:58 PM (IST)Updated: Tue, 13 Apr 2021 05:58 PM (IST)
UPSC Engineering Services Result 2021: लक्षेश्वरी ने सिंदरी का नाम किया रोशन, इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा में हासिल किया 10वां स्थान
सिंदरी की लक्षेश्वरी कुमारी जायसवाल ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। सिंदरी की रहने वाली लक्षेश्वरी कुमारी जायसवाल को यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा में 10 वां स्थान मिला है। इससे परिवार वालों के साथ साथ आसपास के  लोगों में काफी खुशी का माहौल है। स्थानीय लोगों के साथ सिंदरी चैम्बर के पदाधिकारियों ने भी बधाई दी है। लक्षेश्वरी वर्तमान में रेलवे में सेक्शन इंजीनिर गुवाहाटी में पोस्टेड हैं। लक्षेश्वरी के पिता शिवनारायण जयसवाल शहरपुरा बाजार में भुजा मोड़ के पास राशन की दुकान चलाते है। मां संजू देवी हाउस वाइफ है।

loksabha election banner

लक्षेश्वरी शुरु से ही मेधावी छात्रा रही है। उसने अपना स्कूलिंग सरस्वती विद्या मंदिर से किया। 12 वीं  लायंस पब्लिक स्कूल से और गुरुनांक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी , कोलकाता से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। अक्टूबर 2020 में उन्होंने भारतीय रेल को ज्वाइन किया और अभी कार्यरत है। उन्होंने बताया कि यूपीएससी करना उनका लक्ष्य था। रेलवे में योगदान देने के बाद भी वो अपनी तैयारी करती रहीं। उन्होंने कहा कि जो लक्ष्य निर्धारित किया ठसके लिए मेहनत कर रही थीं और इसमें उन्हें सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि वे धनबाद लौट रही हैं। लक्षेश्वरी ने कहा कि मेहनत करने से कभी पीछे नही हटना चाहिये। छात्रों को पूरी शिद्दत से प्रतियोगिता की तैयारी करती रहनी चाहिये।

लक्षेश्वरी की सफलता पर जीटा महासचिव और जिला चेंबर के संगरक्षक राजीव शर्मा, जिला चेंबर अध्यक्ष चेतन गोयनका, सचिव अजय नारायण लाल, कोषाध्यक श्याम गुप्ता, सिंदरी चेंबर के सचिव दीपक कुमार दीपू ने सिंदरी की इस बेटी को बधाई दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.