Move to Jagran APP

भव्य होगा श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व

धनबाद : श्री गुरु नानक देव के 549वें प्रकाश पर्व पर 21, 22 व 23 को बैंक मोड़ के बड़ा गुरुद्वार

By JagranEdited By: Published: Mon, 19 Nov 2018 08:45 PM (IST)Updated: Mon, 19 Nov 2018 08:45 PM (IST)
भव्य होगा श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व
भव्य होगा श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व

धनबाद : श्री गुरु नानक देव के 549वें प्रकाश पर्व पर 21, 22 व 23 को बैंक मोड़ के बड़ा गुरुद्वारा साहिब में विशेष समागम होगा। 22 नवंबर की सुबह 10 बजे कोइरीबांध से बैंक मोड़ तक नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जो 50 तोरणद्वार से होकर गुजरेगा। प्रकाश पर्व की तैयारियों को लेकर सोमवार को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक सचिव तेजपाल सिंह की अध्यक्षता में हुई। कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले इंडियाज गॉट टैलेंट से मशहूर हुई 'वीर खालसा दल' गतका पार्टी नगर कीर्तन में करतब दिखाएगी। गतका पार्टी में कुल 16 सदस्य हैं। ट्रेलर को सजा कर गुरु ग्रंथ साहेब को उस पर रखा जाएगा। पायलट वैन, एंबुलेंस, खालसा मिडिल स्कूल के बच्चे का बैंड, शबदी जत्था, भुजंगी जत्था और पंच प्यारे भी रहेंगे। नगर कीर्तन के दौरान सिख पंथ के सभी दस गुरु के तैल चित्र भी देखने और उनका नमन करने का सबको अवसर मिलेगा। नगर कीर्तन के दौरान कई जगहों पर सेवा शिविर लगाए जाएंगे। यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों के साथ 100 स्वयंसेवकों को तैनात किया जाएगा।

loksabha election banner

नगर कीर्तन में 7 फीट 6 इंच के जगदीप सिंह सबके आकर्षण का केंद्र होंगे। उनका वजन 190 किलो है। उनके जूते का नंबर 19 है। पंजाब पुलिस में हेड कास्टेबल हैं। 23 नवंबर को बड़ा गुरुद्वारा साहिब के मैदान में विशेष दीवान सजाया जाएगा। अमृतसर से रागी भाई कुलदीप सिंह हजूरी, कथावाचक ज्ञानी जसवंत सिंह मंजी साहिब और धर्म प्रचारक सचिव जगजीत सिंह भी इसमें शिरकत करेंगे। सुबह दस से दोपहर ढाई और शाम छह से रात्रि नौ बजे रागी जत्था व कथा वाचक गुरबाणी का पाठ करेंगे। इससे पहले 21 नवंबर की शाम छह से रात 9 बजे तक गुरमत समागम होगा। गुरु का लंगर भी होगा। सचिव तेजपाल सिंह ने कहा कि नगर कीर्तन में आने वाली महिलाएं कीमती गहनें पहन कर नहीं आए। जिन लोगों को बस या ट्रेन से कहीं जाना है, वे जाम से बचने के लिए समय से पहले घर से निकलें। मौके पर गुरजीत सिंह, दविंदर सिंह गिल, तीरथ सिंह, दिल जान सिंह, इंदरजीत सिंह, राजिंदर सिंह, वरियाम सिंह, हर दयाल सिंह, मनजीत सिंह, हरविंदर सिंह ब्रोका, सतपाल सिंह ब्रोका मौजूद थे।

---------------------

इन मार्ग से गुजरेगा नगर कीर्तन : झरिया का कोइरी बाध, बाटा मोड़, देशबंधु सिनेमा, मातृ सदन, लाल बाजार, लक्ष मनिया मोड़, कतरास मोड़ तक पैदल। फिर गाड़ियों से बस्ता कोला, धनसार मोड़, कुमार सिनेमा, जोड़ा फाटक से होकर सचदेवा भवन तक। फिर पैदल शक्ति मंदिर, गुरुनानकपुरा गुरुद्वारा, पानी टंकी, बैंक मोड़ से होकर बड़ा गुरुद्वारा बैंक मोड़।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.