Move to Jagran APP

BAU: झारखंड में पहली बार छात्रों को मिली बैचलर आफ डेयरी साइंस की डिग्री, रुपाली मंडल बनी कालेज टापर

Phoolo-Jhano Dairy Engineering College Dumka चार वर्षीय डेयरी इंजीनियरिंग में रुपाली मंडल ने 8.290 ओजीपीए अंक लाकर कॉलेज टॉपर बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। जबकि संजना ने 8.090 ओजीपीए अंक लाकर सेकेंड टापर व विनीता कुमारी ने 8.064 ओजीपीए अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

By MritunjayEdited By: Published: Sun, 22 Aug 2021 08:58 AM (IST)Updated: Sun, 22 Aug 2021 09:06 PM (IST)
BAU: झारखंड में पहली बार छात्रों को मिली बैचलर आफ डेयरी साइंस की डिग्री, रुपाली मंडल बनी कालेज टापर
फूलो-झानो डेयरी इंजीनियरिंग कॉलेज दुमका की टॉपर रूपाली मंडल ( फाइल फोटो)।

अरविंद कुमार, हंसडीहा(दुमका)। झारखंड में पहली बार छात्रों को बैचलर आफ डेयरी साइंस की डिग्री मिली है। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कॉलेज फूलो झानो डेयरी इंजीनियरिंग कालेज दुमका के पहले बैच सत्र 2017-21 के 17 विद्यार्थियों को चार साल का पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद परीक्षा में सफलता पाई है। इन विद्यार्थियों ने अंतिम वर्ष के आठवां सेमेस्टर में छात्र रेडी प्रोग्राम और प्रोजेक्ट वर्क कार्यक्रम के तहत गुजरात व उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। कालेज के एसोसिएट डीन डा.संजय कुमार ने कहा कि रेडी प्रोग्राम में सभी विद्यार्थियों को समूहों में बांटा गया था। विभिन्न समूहों के छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों के रेडी एवं प्रोजेक्ट वर्क प्रोग्राम के अध्ययन को आनलाइन वर्चुअल माध्यम से एसोसिएट डीन की उपस्थिति में सभी विभागों के सहायक प्राध्यापकों के समक्ष प्रस्तुतिकरण दी। कोविड -19 की वजह से छात्रों ने सामाजिक दूरी और नियमों का पालन करते हुए गतिविधियों को पूरा किया।

prime article banner

संजना सेकेंड टापर

चार वर्षीय डेयरी इंजीनियरिंग में बीटेक के पहले बैच की परीक्षा में रुपाली मंडल ने 8.290 ओजीपीए अंक लाकर कॉलेज टॉपर बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। जबकि संजना ने 8.090 ओजीपीए अंक लाकर सेकेंड टापर व विनीता कुमारी ने 8.064 ओजीपीए अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

21 में 17 स्टूडेंट्स सफल

एकेडमिक इंचार्ज डा. मुनमुन सेन ने बताया कि परीक्षा में 10 छात्र व 11 छात्राएं शामिल हुई थी। जिसमे 17 छात्रों ने सफलता हासिल किया। सफलता प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए कालेज के प्रोफेसर डा.जुई लोय, डा.संतोष आनंद व डा.जय प्रकाश ने कहा कि उच्च शिक्षा व स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए प्रबंधन प्रयासरत है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.