पांच करोड़ खर्च कर सड़कें दुरुस्त करेगा पथ निर्माण विभाग
पथ निर्माण विभाग ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक 20 विभिन्न योजनाओं का निकाला टेंडर। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सड़कें दुरुस्त करने को लेकर पांच करोड़ का टेंडर निकाला गया है। इसमें 20 विभिन्न योजनाएं शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, धनबाद। पथ निर्माण विभाग जोर शोर से सड़कें दुरुस्त करने में लग गया है। अभी कुछ दिन पहले ही आठ करोड़ की योजनाओं का टेंडर निकाला गया था। एक बार फिर से शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सड़कें दुरुस्त करने को लेकर पांच करोड़ का टेंडर निकाला गया है। इसमें 20 विभिन्न योजनाएं शामिल हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण मुगमा चिरकुंडा पथ का मरम्मत कार्य और रानीबांध से हीरक रोड तक वाया ठाकुरकुल्ही सतह नवीनीकरण कार्य शामिल है। दोनों कार्य पर 40-40 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा गैर योजना मद में हटिया मोड़ हीरापुर से गोल्फ ग्राउंड स्टेडियम टाउन हॉल तक जाने वाली सड़क का निर्माण भी शामिल है। सिर्फ यही नहीं पुराना बाजार टेलिफोन एक्सचेंज रोड, ऑफिसर कॉलोनी, बेकारबांध से विनोद बिहारी चौक तक आरसीसी पुलिया निर्माण, कोयला नगर कुसुम विहार से भुईँफोड़ बलियापुर पथ में साधारण मरम्मत कार्य भी किया जाना है। इन सभी योजनाओं पर 10 से 35 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। सात फरवरी को निविदा खोली जाएगी।
टेलिफोन एक्सचेंज रोड में ड्रेन ः पथ निर्माण विभाग पहली बार टेलिफोन एक्सचेंज रोड पर कई काम करवाने जा रहा है। सड़क मरम्मत के साथ ही टेलिफोन एक्सचेंज से जोड़ाफाटक तक 450 मीटर आरसीसी ड्रेन भी बनेगा। यहां जलजमाव की समस्या बहुत पुरानी है। इससे लोगों को राहत मिलेगी। यहां ड्रेन बनाने की मांग बहुत पुरानी थी।
पाथरडीह और सिंदरी में सबसे अधिक काम ः पाथरडीह और सिंदरी में सबसे अधिक काम किया जाएगा। पाथरडीह से लेकर सिंदरी में पुलिया निर्माण पर लगभग 50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही यहां लगभग 30 लाख रूपये में आरसीसी नाली का निर्माण भी होना है।
Edited By Gautam Ojha