निमियाघाट-पारसनाथ के बीच मालगाड़ी के इंजन में आयी खराबी, दो घंटे तक रेल परिचालन प्रभावित Dhanbad News

गोमो-गया रेल खंड के निमियाघाट और पारसनाथ स्टेशनों के बीच मंगलवार की सुबह कोयला लदी मालगाड़ी मे तकनीकी खराबी आ जाने से अप मेन लाइन लगभग दो घंटे तक बाधित रही। बाद मे गोमो से दूसरा इंजन गया और पीछे से जोड़ कर चलाया गया।
Publish Date:Tue, 24 Nov 2020 10:52 AM (IST)Author: Mritunjay