Move to Jagran APP

उन्मादी हिंसा के बहाने अराजकता पर एफआइआर, शहर में प्रदर्शन को लेकर प्रशासन हलकान Dhanbad News

उन्मादी हिंसा का विरोध करने के लिए 9 जुलाई को धनबाद शहर के रणधीर वर्मा चाैक पर विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। इससे धनबाद पुलिस-प्रशासन के पेशानी पर बल पड़ गया है।

By mritunjayEdited By: Published: Mon, 08 Jul 2019 03:23 PM (IST)Updated: Mon, 08 Jul 2019 03:23 PM (IST)
उन्मादी हिंसा के बहाने अराजकता पर एफआइआर, शहर में प्रदर्शन को लेकर प्रशासन हलकान Dhanbad News
उन्मादी हिंसा के बहाने अराजकता पर एफआइआर, शहर में प्रदर्शन को लेकर प्रशासन हलकान Dhanbad News

गोविंदपुर, जेएनएन। तबरेज हत्याकांड के खिलाफ खिदमत फाउंडेशन के बैनर तले गोविंदपुर में मुस्लिम समाज द्वारा रविवार को विशाल जुलूस और प्रदर्शन के दाैरान अराजकता को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। गोविंदपुर पुलिस ने जुलूस के दौरान हंगामा करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, सड़क जाम करने एवं माहौल बिगाड़ने के आरोप में 15 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी में खिदमत फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों सहित अन्य को अभियुक्त बनाया गया है।

loksabha election banner

दूसरी तरफ उन्मादी हिंसा का विरोध करने के लिए 9 जुलाई को धनबाद शहर के रणधीर वर्मा चाैक पर विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। इससे धनबाद पुलिस-प्रशासन के पेशानी पर बल पड़ गया है। गोविंदपुर की घटना को देखते हुए विरोध प्रदर्शन के दाैरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

रविवार को गोविंदपुर में जुलूस फकीरडीह मजार से शुरू होकर गोविंदपुर लाल बाजार, ऊपर बाजार, रंगडीह मोड़ होते हुए पुन: वापस फ कीरडीह होते हुए आरएस मोर कॉलेज गेट रतनपुर तक गया। जुलूस में फकीरडीह, करमाटांड़, लाहरडीह, पथुरिया, पतरिंग, बरियो, महूबनी, जंगलपुर, आसनबनी, भीतिया, बड़ानवाटांड़, बांधडीह, बस्तीपुर, गोड़तोपा, गायडेहरा, अमरपुर, अमलाटांड़ समेत प्राय: मुस्लिम गांव के लोगों ने भाग लिया। जुलूस में हजारों लोग शामिल थे। लोगों ने जीटी रोड जाम कर सड़क पर प्रदर्शन किया। जुलूस के शुरुआत में निरसा विधायक अरूप चटर्जी, पूर्व विधायक आनंद महतो, झारखंड आंदोलनकारी हफ  जुद्दीन अंसारी, झामुमो नेता मन्नू आलम, जिप सदस्य अशोक कुमार सिंह, अनवर अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी, गब्बर अंसारी, साजिद अंसारी, सत्तार अंसारी, अजहर अंसारी, इकबाल अंसारी, शमशुल हक, अख्तर अंसारी समेत दर्जनों नेता शामिल थे। नेताओं ने कहा कि सरकार के इशारे पर ऐसी घटनाएं हो रही है। निर्दोषों को भीड़ द्वारा बेरहमी से मारा जा रहा है। इस अन्याय का प्रतिकार होना चाहिए। नेताओं ने कहा कि इंसाफ  के लिए वे लोग सड़क पर उतरे हैं। गुनहगारों को फांसी की सजा होनी चाहिए।

आगामी 9 जुलाई को रणधीर वर्मा चौक धनबाद पर आयोजित प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी का संकल्प लिया गया। विशाल जुलूस से जीटी रोड की आवाजाही चार घंटे तक बाधित रही। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएसपी सरिता मुर्मू  एवं पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार को टीम के साथ जुटे थे। खिदमत फाउंडेशन ने अनुमंडल पदाधिकारी से फ कीरडीह मोड़ से ऊपर बाजार गोविंदपुर तक शाम चार से छह बजे तक शांति मार्च निकालने की अनुमति ली थी । गोविंदपुर इंस्पेक्टर ने मास्टर कॉलोनी मोड़ तक शांति मार्च निकालने का निर्देश दिया था। परंतु जब भीड़ अधिक हो गई तो किसी के नियंत्रण में नहीं रही। पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा निर्धारित सीमा से बाहर चली गई। कुछ लोग उत्तेजक नारे भी लगा रहे थे। कई बार स्थिति अनियंत्रित होती दिखी। सूझबूझ के साथ जुलूस को पार कराया। बताया जाता है कि कुछ लोगों के इशारे पर भीड़ पुलिस बल को धकियाते हुए आगे बढ़ गई। स्थिति को अनियंत्रित देख पुलिस लाइन से बल मंगा लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.